Rewa news, राष्ट्रीय पर्व के आयोजन में सभी के मन में देश के लिए समर्पण व सेवाभाव का पैदा होता है जज्बा – प्रहलाद सिंह पटेल, प्रभारी मंत्री।
अजगरहा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री।
रीवा । जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि राष्ट्रीय पर्व के आयोजन में सभी के मन में देश के लिए समर्पण एवं सेवाभाव का जज्बा पैदा होता है। आजादी का पर्व मात्र रस्म अदायगी न हो बल्कि आने वाली पीढ़ी को यह बताया जाए कि स्वतंत्रता के लिए कितने लोगों ने शहादत व योगदान दिया। श्री पटेल अजगरहा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम अहिंसा के पुजारी हैं। यह मनीषी देश दुनिया को शांति का रास्ता दिखाता है। शांति के साथ-साथ हम सामथ्र्यवान भी हैं। हमने राष्ट्रवाद की कहानियाँ सुनी हैं। अब हमारा दायित्व है कि आज की पीढ़ी को हम उन कहानियों से अवगत कराएं ताकि यह पीढ़ी जान सके कि कितनी कुर्वानियों के बाद हमें आजादी मिली है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि 14 अगस्त को भारत माता का बंटवारा हुआ। आने वाली पीढ़ी को इस बलिदान और दुख दर्द से भी अवगत कराना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हर घर तिरंगा के आह्वान का ही परिणाम है कि देशवासी गर्व के साथ अपने हाथों में तथा घरों में तिरंगा लहरा रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग नशामुक्ति का संकल्प लें। गांव के प्रबुद्धजन तथा स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों सहित समाज के हर वर्ग को नशे से दूर करने के लिए जागरूकता लाने का कार्य करना होगा तभी जिला व प्रदेश नशामुक्त हो सकेगा। उन्होंने अजगरहा में सामुदायिक भवन निर्माण कराए जाने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने कहा कि आज का दिन उन लोगों को याद करने का दिन है जिन्होंने तन-मन-धन से भारत की अस्मिता एवं गौरव की लड़ाई लड़ी और हजारों वर्ष की लड़ाईयों के बाद हमें तिरंगा मिला। उन्होंने कहा कि समाज से ईष्र्या, द्ववेष और मतभेद को दूर करके ही तेजी से आगे बढ़ा जा सकता है। श्री मिश्र ने पंचायतों को सुदृढ़ बनाने पर बल दिया। कार्यक्रम में विधायक त्योंथर श्री सिद्धार्थ तिवारी, भाजपा अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, श्री रावेन्द्र मिश्रा, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, सरपंच भूपेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, बच्चे तथा उनके अभिभावक उपस्थित रहे।