Rewa news, देशभक्ति गीतों और मनोहारी नृत्यों ने स्वतंत्रता दिवस की अनुभूति को किया दुगना।
रीवा जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हुए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम।
रीवा । रीवा जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली। समारोह में आकर्षक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभिन्न विद्यालयों के उत्साही विद्यार्थियों के देशभक्ति गीतों और मनोहारी नृत्यों ने स्वतंत्रता दिवस की अनुभूति को दुगना कर दिया।
समारोह में सबसे पहले ज्योति सीनियर सेकण्डरी स्कूल की विद्यार्थियों ने विश्व वंदे मातरम गीत तथा बघेली लोकगीत के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रस्तुति में शामिल किया गया। समारोह में सेन्ट्रल एकेडमी रीवा ने नैकहाई युद्ध के शहीदों, रानी कुंदन कुंवर तथा रीवा सैनिक स्कूल से शिक्षित एवं देश के जल सेना अध्यक्ष एडमिरल दिनेश त्रिपाठी तथा थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी की यशगाथा प्रदर्शित की।
मनोहारी लोकगीतों के माध्यम से जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के संदेश दिए गए। बाल भारती स्कूल के विद्यार्थियों ने मधुर देशभक्ति गीत के साथ आकर्षक लोकनृत्य प्रस्तुत किया।
जहाँ हमारी विजय पताका फहराती है गीत सुनकर लोग झूम उठे। समारोह की अंतिम प्रस्तुति सरस्वती उमा विद्यालय निराला नगर की रही। विद्यार्थियों ने हम सबकी पहचान तिरंगा, हम सबका अभिमान तिरंगा गीत के साथ मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को भी दर्शाया गया।