Rewa news, रपटा के ऊपर चल रहा था नदी का पानी, तेज बहाव में बह गए बाइक सवार युवक।
नदी में बहे बाइक सवार युवक की रात भर सरपंच सहित ग्रामीणों ने की तलाश सुबह पहुंची रेस्क्यू टीम।
रीवा जिले के जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत ग्राम पंचायत बसेंडा़ में बीती रात 9:00 बजे बड़ा हादसा हो गया गांव से निकलने वाली नदी पर बने रपटा से पानी के तेज बहाव में बाइक सवार युवक बाइक सहित बह गए थे जिसमें एक युवक सुरक्षित है और दूसरा युवक बाइक सहित पानी के तेज बहाव में बह गया था घटना की जानकारी होते ही ग्राम पंचायत बसेड़ा के सरपंच श्रीमती रंजीता सिंह सरपंच प्रतिनिधि केपी सिंह सहित ग्रामीणों ने पानी में बहे युवक की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला सरपंच प्रतिनिधि केपी सिंह द्वारा पुलिस चौकी गंगेव और मनगवां थाना एसडीएम मनगवां सहित रीवा पुलिस अधीक्षक को घटना के बारे में सूचना दी गई थी जहां आज सुबह राहत बचाव टीम घटनास्थल पहुंची है। बताया गया है कि ग्राम बसेड़ा के रपटा में इससे पहले भी कई बार घटनाएं घट चुकी हैं।
बाइक सहित एक लापता।
बताया गया है कि बीती रात लगभग 09:00 बजे ग्राम बसेड़ा निवासी संदीप विश्वकर्मा पुत्र दिनेश विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष और विकास विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष बाइक में सवार होकर बसेड़ा गांव से निकलने वाली नदी के ऊपर बने रपटा से निकल रहे थे जो पानी के तेज बहाव में नदी में बह गए इस घटना में विकास विश्वकर्मा सुरक्षित हैं लेकिन संदीप विश्वकर्मा बाइक सहित पानी की गहराई में डूब गए हैं। मौके पर आज जिला प्रशासन की राहत बचाव टीम पहुंची है और रेस्क्यू कर रही है।
सरपंच द्वारा पूर्व में प्रशासन को दी गई थी सूचना।
ग्राम पंचायत बसेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि केपी सिंह द्वारा बताया गया कि यहां पूर्व में भी घटनाएं हो चुकी है नदी पर बने संबंधित रपटा और होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना को लेकर पूर्व में जिला प्रशासन एसडीएम कार्यालय क्षेत्रीय विधायक को सूचना दी गई थी की नदी के ऊपर बने रपटा में बरसात के समय दुर्घटना हो सकती है समय रहते शासन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और बीती रात बड़ी दुर्घटना घटित हो गई।