Rewa news, हथकड़ी से हाथ खिसकाकर पुलिस चौकी से फरार हुए बदमाश मचा हड़कंप।
मनगवां एसडीओपी को रीवा पुलिस अधीक्षक ने मामले की सौंपी जांच।
रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव पुलिस चौकी से दो बदमाश हथकड़ी से हांथ खिसकाकर फरार हो गए हैं बताया जाता है कि चोरी के संदेह में दो आरोपी वैभव सिंह पिता दीपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पूर्वा थाना क्षेत्र गढ़ और दूसरा छेड़छाड़ का आरोपी विवेक पटेल पिता रामार्चन पटेल निवासी ग्राम बांस थाना क्षेत्र गढ़ को लालगांव पुलिस चौकी में पुलिस ने पकड़ कर बंद किया था दोनों संदेहियों से संबंधित आरोप और घटना के बारे में लालगांव पुलिस पूछताछ करके अपने काम में व्यस्त हो गई की जा रही थी इसी दौरान बीते दिन दोनों बदमाश हथकड़ी से अपने हाथ खिसकाकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी जब पुलिसवालों ने देखा कि बंदी नहीं है तो उनके होश उड़ गए इस घटना की जानकारी लालगांव पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को दिए और पुलिस कस्टडी से फरार आरोपीयों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस कस्टडी से आरोपियों के भागने का मामला जब पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह के संज्ञान में आया तब एसपी विवेक सिंह ने पूरे मामले की जांच एसडीओपी मनगवां डॉ कृपा शंकर द्विवेदी को सौंपी है पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया है कि अगर किसी की लापरवाही इस मामले में पाई जाती है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।