Rewa news, मनगवां विधानसभा क्षेत्र के लिए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने खोला विकास कार्यों का पिटारा।
सांसद रीवा के प्रयासों से गंगेव विकासखण्ड में स्टेट फण्ड से 22 कार्य मंजूर।
रीवा सांसद जनार्दन मिश्र के प्रयासों से स्टेट फण्ड से गंगेव विकासखण्ड क्षेत्र के लिए 22 निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि गंगेव विकासखण्ड में ग्राम पंचायत पिपरवार में मुख्य मार्ग से पटेल बस्ती तक ग्रेवल रोड निर्माण, ग्राम पंचायत रामपुर में मुख्य मार्ग से बसुहारन बस्ती तक ग्रेवल रोड निर्माण, ग्राम पंचायत महमूदपुर में पीएमजीएसवाई रोड से आदिवासी बस्ती तक ग्रेवल रोड निर्माण तथा ग्राम कचूर में मुख्य मार्ग से अनुसूचित जनजाति बस्ती तक ग्रेवल सड़क का निर्माण शामिल है।
डॉ सोनवणे ने बताया कि सांसद श्री मिश्र के प्रयासों से ग्राम पंचायत धोधकी में मुख्य मार्ग से नहर तक ग्रेवल रोड निर्माण, ग्राम पंचायत महमूदपुर के ग्राम कचूर में प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, ग्राम मढ़ी खुर्द मुख्य मार्ग से छदहना तक सड़क निर्माण तथा बेलवा पैकान में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण शामिल है। गंगेव जनपद पंचायत में ही उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन दुअरा, कन्या शाला मनगवां में 8 अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, ग्राम पंचायत बड़ोखर से मोहनिया तीन किलोमीटर डामरीकृत सड़क का निर्माण तथा हिनौती कोठार में जोरौट चौराहे से जगतीपुरवा सड़क तक 4.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण शामिल है।
इसी तरह ग्राम पंचायत बेलवा पैकान में लाला कुशवाहा के घर से 3.5 किलोमीटर ग्रेवल रोड का निर्माण, ग्राम तिवनी में पिपरवार तक तीन किलोमीटर ग्रेवल रोड का निर्माण तथा ग्राम पंचायत सुरसा में सुरसा से कटहा तक 2.20 किलोमीटर डब्ल्यूबीएम सड़क का निर्माण शामिल है। इसी जनपद में ग्राम पंचायत रमपुरवा में मुख्य मार्ग से स्कूल तक दो किलोमीटर ग्रेवल रोड निर्माण, ग्राम हटवा में स्कूल तक 1.5 किलोमीटर सड़क निर्माण, कन्या शाला लालगांव में 8 अतिरिक्त कक्ष निर्माण ग्राम कंदैला में धोधकी से छिपुला तक 4 किलोमीटर जीएसबी रोड का निर्माण तथा ग्राम कंदैला में ही अवधेश मिश्रा के घर से राजकुमार तिवारी के घर तक सड़क निर्माण शामिल है।