Rewa news, पंचायतों के उप चुनाव के लिए 11 सितम्बर को होगा मतदान।
रीवा। जिले में पंचायतराज संस्थाओं में जनपद सदस्य पद के एक, सरपंच पद के एक तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंच के 23 रिक्त पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। आवश्यक होने पर इनके लिए 11 सितम्बर को निर्धारित मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि जनपद पंचायत जवा में जनपद सदस्य पद के लिए वार्ड क्रमांक 4 तथा जनपद पंचायत त्योंथर में ग्राम पंचायत अतरैला 11 में सरपंच पद के लिए चुनाव कराया जा रहा है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंच पद के लिए जनपद पंचायत रीवा में ग्राम पंचायत भटलो में वार्ड क्रमांक एक, सुमेदा में वार्ड क्रमांक 2, दुआरी में वार्ड क्रमांक 3, जोकिहा में वार्ड क्रमांक 4 तथा कनौजा में वार्ड क्रमांक 5 में चुनाव होंगे। विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान में टिकुरी वार्ड क्रमांक एक तथा विकासखण्ड गंगेव में ग्राम पंचायत पटना में वार्ड क्रमांक एक, सहेबा में वार्ड क्रमांक 2, पिपरवार में वार्ड क्रमांक 3, कठेरी में वार्ड क्रमांक 4, गोदरी में वार्ड क्रमांक 5, महमूदपुर में वार्ड क्रमांक 6 एवं ग्राम पंचायत कटहा में वार्ड क्रमांक 7 में चुनाव होंगे।
जनपद पंचायत सिरमौर की ग्राम पंचायत दुबगंवा के वार्ड क्रमांक एक, छिरहटा वार्ड क्रमांक 2, शाहपुर वार्ड क्रमांक 3 तथा कटकी वार्ड क्रमांक 4 एवं जनपद पंचायत त्योंथर की ग्राम पंचायत कोटहा खुर्द वार्ड क्रमांक एक, जमुई कला वार्ड क्रमांक 2 एवं ग्राम पंचायत कुड़री के वार्ड क्रमांक 3 में पंच पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। जनपद पंचायत जवा में ग्राम पंचायत बरहुला में वार्ड क्रमांक एक, बरौली ठकुरान में वार्ड क्रमांक 2, जतरी वार्ड क्रमांक 3 में पंच पद के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। इनमें आवश्यक होने पर निर्धारित तिथि में मतदान कराया जाएगा।