Rewa news, HIV/ AIDS टीबी हेपेटाइटिस की सघन जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत हुई बैठक दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
रीवा। दिनांक 23 8.2024 को एचआईवी एड्स ,सघन जागरूकता अभियान का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रीवा के सभागार में किया गया। जिसके अंतर्गत HIV/AIDS टीबी हेपेटाइटिस। के लक्षण उपचार आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया । आयोजित कार्यशाला में डॉ अनुराग शर्मा नोडल अधिकारी एचआईवी एड्स के द्वारा सदन जागरूकता अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि इस अभियान के प्रमुख उद्देश्य निम्न अनुसार हैं।
1. जन सामान्य में एचआईवी एड्स की संपूर्ण जानकारी बढ़ाने के लिए सदन जागरूकता गतिविधियां संचालित करना।
2. एचआईवी संक्रमण के कर्म एवं उससे संबंधित जोखिम की जानकारी को प्रचारित करना।
3. राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम संबंधी सेवाओं की मांग उत्पन्न करना जैसे कंडोम, एसटीआई जांच उपचार, एचआईवी जांच आदि।
4. एचआईवी एड्स से संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के प्रति लांछन एवं भेदभाव की रोकथाम के लिए एचआईवी एड्स एक्ट 2017 के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
5. जागरूकता एवं राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम संबंधी सेवाओं के उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न शासकीय विभागों के बीच समन्वय को सुधारण करना।
जिले के अधिक से अधिक शहरी घनी बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्र विशेष कर ऐसे क्षेत्र जहां एचआईवी पॉजिटिव प्रकरण अधिक दर्ज हुए हैं अथवा जिन क्षेत्रों में एचआईवी संक्रमण संबंधित जोखिम व्यवहार की प्रवृत्ति अधिक पाई जाती है उन क्षेत्रों में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आईसीटीसी डीएसआरसी एस एस के एवं टी आई ऑस्ट केंद्र में का रतिष्ट स्टाफ के माध्यम से यह जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। दिनांक 12 अगस्त 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक आउट रीच गतिविधियों के तहत प्रत्येक द्वारा न्यूनतम 5 से 8 ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम किया जाना होगा। इसके अंतर्गत पंचायत अथवा अन्य प्रभावी अधिकारी के साथ समन्वय कर ग्रामीण जनों के लिए एचआईवी एड्स की जानकारी प्रदान करेंगे तथा यदि उसे ग्राम में विद्यालय है तो कक्षा 8 से 12 के छात्र-छात्राओं के बीच भी जागरूकता सत्र इनके द्वारा संचालित किया जाएगा।
विद्यालय के प्राचार्य के साथ समन्वय कर अधिक से अधिक साक्षर छात्राओं को सत्र में सम्मिलित कराया जाए। अभियान के दौरान जागरूकता गतिविधियों एवं स्क्रीनिंग कैंप आयोजित करें विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम एवं वीएचएसएनडी की बैठकों में जागरूकता तथा अन्य समूह जैसे टैक्सी ड्राइवर ऑटो ड्राइवर माइग्रेन ट्रैक्टर सो सहायता समूह आदि के लिए सतत जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमें एचआईवी एड्स संक्रमण के कारण बचाव एचआईवी जांच उपचार , ओएसटी, एसटीआई, आदि सेवाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी तथा एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावितों के प्रति भेदभाव की रोकथाम करने हेतु एचआईवी एड्स एक्ट 2017 के संबंध में जानकारी प्रदान की जाए।
ग्राम सभा में एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान के दौरान आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में ग्राम की आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं को लोस द्वारा पंचायत सचिवों से पूर्व से समन्वय कर एचआईवी एड्स एवं अभियान की चर्चा हेतु एजेंडा शामिल कराया जाए ताकि ग्राम सभा में उपस्थित समुदाय को एचआईवी एड्स एवं जिले व्याप्त जोखिम व्यवहार के संबंध में संवेदीकरण करते हुए अधिक से अधिक लोगों को एचआईवी जांच करने तथा एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के प्रति लांछन भेदभाव रहित वातावरण निर्माण करने एवं एचआईवी एड्स एक्ट 2017 की जानकारी साझा की जा सकेगी। विभिन्न विभागों जैसे पुलिस होमगार्ड सीआरपीएफ आज के साथ समन्वय कर उनके स्टाफ कर्मचारियों हेतु जागरूकता सत्र आयोजित कराए जाएं।
लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के सहयोग से औद्योगिक इकाइयों पीएसयू ट्रांसपोर्ट वर्क करूं टैक्सी ड्राइवर ऑटो ड्राइवर एवं अन्य महत्वपूर्ण समूह जो की टी आई परियोजना अंतर्गत कर नहीं किए गए हैं के लिए जागरूकता सत्र आयोजित करावे।
अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के साथ समन्वय करते हुए सी वीरों आदि के दौरान एचआईवी एड्स जागरूकता के प्रयास किए जाएं।
मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं को जागरूकता गतिविधियां संचालित करने हेतु मैदानी आशा कार्यकर्ताओं सहयोगिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगी सेक्टर सुपरवाइजर एएनएम टीवी एवं हेपेटाइटिस कार्यक्रम से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि को एचआईवी एक संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करना एचआईवी जांच एवं परामर्श सेवा तथा आर्ट उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान करना।