- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, नि:शुल्क सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का वृहद आयोजन दिनांक 29 अगस्त से 31 अगस्त तक, सुविधा का उठाएं लाभ।

- Advertisement -

Rewa news, नि:शुल्क सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का वृहद आयोजन दिनांक 29 अगस्त से 31 अगस्त तक,

 

नि:शुल्क परामर्श, नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क उपचार
रीवा के इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम, सिरमौर चौराहा, रीवा में दिनांक 29 अगस्त को किया जाएगा, बताया गया है कि रीवा क्षेत्र में पहली बार मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल “श्री अरबिंदो हॉस्पिटल, इंदौर द्वारा रीवा में तीन दिन नि:शुल्क सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर दिनांक 29 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक लगाया जाएगा इस शिविर में सहयोगी संस्थाएं जिला प्रशासन रीवा, शासकीय मेडिकल कॉलेज SGMH रीवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रीवा शामिल हैं।

इन रोगों की जांच और उपचार की मिलेगी सुविधा।

- Advertisement -

इस शिविर में कैंसर रोग एवं सर्जरी • महिला कैंसर,• स्तन कैंसर, • हड्डियों का कैंसर • ह्रदय रोग और सर्जन,• बैरिएट्रिक सर्जरी, • रोबोटिक सर्जरी • रोबोटिक घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण• शिशु पैट रोग, • शिशु ह्रदय रोग • शिशु कैंसर रोग• शिशु हामोँन रोग• नवजात शिशु रोग• बाल चिकित्सा सर्जरी• शिशु मस्तिश्क रोग • न्यूरोलॉजी एवं न्यूरोसर्जरी, • मूत्र रोग, • पैट रोग, • किडनी रोग, • मधुमेह – हामोँन सम्बन्धित रोग,• स्त्री रोग और बांझपन• नेत्र रोग, • त्वचा रोग • नाक कान गला• दंत रोग• और अन्य बीमारियों की जांच एवं उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा इस शिविर में खासकर महिलाओं में कैंसर का परामर्श, इन्वेस्टीगेशन के लिए स्तन कैंसर और महिला कैंसर के लिए जांच और उपचार की व्यवस्था शिविर में उपलब्ध रहेगी।

शिविर में मिलने वाली जांच सुविधाएं।

सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर में मैमोग्राफी, कोल्पोस्कॉपी, सोनोग्राफी, इको, एक्स-रे, ईसीजी, ऑडियोमेट्री, पेप्समीयर, बायोप्सी, डेंटल, सभी नियमित पैथोलॉजी जांच आदि उपलब्ध रहेगी इसके अलावा आयुष्मान कार्डधारकों के लिए “निशुल्क सर्जरी सुविधा और सभी मरीजों का इलाज सरकारी मेडिकल कॉलेज रीवा और श्री अरबिंदो अस्पताल, इंदौर में किया जाएगा, शिविर लगने से पहले मरीज इस नंबर पर 9575839011, 9589130244 पंजीयन कराएं जिससे कि समय पर जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध हो पाए।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCmho RewaCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP Health departmentMP NEWSSgmh rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment