- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 29 अगस्त से ऐसे उठाएं लाभ।

- Advertisement -

Rewa news नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 29 अगस्त से ऐसे उठाएं लाभ।

रीवा मुख्यालय सहित त्योंथर, डभौरा, सिरमौर व मऊगंज में भी आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर।

- Advertisement -

रीवा । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के निर्देश पर रीवा जिला मुख्यालय में 29 अगस्त से तीन दिवसीय नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में किया जायेगा। इसी प्रकार त्योंथर में एक सितंबर को, डभौरा में 2 सितंबर को, सिरमौर में 3 सितंबर को तथा मऊगंज में 4 सितंबर को मेगा स्वास्थ्य शिविर में उम्मीदों वाली बस के माध्यम से जाँच की जाएगी।

अरविंदों चिकित्सालय इंदौर के कुशल चिकित्सा विशेषज्ञों के दल द्वारा संभाग में असंचारी रोगों, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, स्टोक, कैंसर, शिशु रोगों, दंत रोग एवं आँख की जाँच तथा महिलाओं में व्याप्त कैंसर की जाँच, परामर्श एवं निवारण किया जाएगा साथ ही रोगों की स्क्रीनिंग की जाकर समुचित उपचार भी किया जायेगा।

स्वास्थ्य शिविर में चलित वूमेन्स वेलनेस हास्पिटल ऑन व्हील्स डायग्नोस्टिक बसों में कैंसर स्क्रीनिंग हेतु ब्रोस्ट स्क्रीनिंग, सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग की जायेगी तथा मरीजों को इलाज किया जायेगा। इसी प्रकार आई क्लीनिक बस द्वारा मोतियाविंद एवं अन्य नेत्र रोग संबंधित बीमारियों की अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जांच की जायेगी।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCmho RewaCollector mauganjCollector rewaCollector ShahdolCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP Health departmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment