- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल का 30 अगस्त को उप मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ,

- Advertisement -

Rewa news, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल का 30 अगस्त को उप मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ।

 

रीवा, सतना और सीधी समेत विंध्य क्षेत्र के मरीजों को इलाज की मिलेगी बेहतर सुविधाएं,

दिल्ली, नागपुर जैसी सुविधाएं अब अपोलो हॉस्पिटल रीवा में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा दी जाएंगी सेवाएं,

 

विराट वसुंधरा
रीवा । स्वास्थ्य के क्षेत्र में रीवा जिले को एक बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है, जी हाँ अब रीवा, सीधी, सतना समेत विंध्य क्षेत्र के मरीजों को नागपुर, दिल्ली जैसी ही स्वास्थ्य सुविधाएं अब रीवा के अपोलो अस्पताल में मिलेगी इस नवनिर्मित अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल का मध्य प्रदेश के उप- मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के कर कमलो द्वारा दिनांक 30 अगस्त को उद्घाटन किया जाएगा इस संबंध में अपोलो हेल्थ और लाइफस्टाइल के सीईओ श्रीराम अय्यर की उपस्थिति में मध्य प्रदेश शासन के उप- मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल का शुभारंभ करेंगे, यह अस्पताल रीवा शहर के आरटीओ कार्यालय के निकट रतहरा में अपोलो अस्पताल खुलने से रीवा, सतना और सीधी सहित विंध्य क्षेत्र के मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा, अपोलो स्पेक्ट्रा इकाई के शाखा प्रमुख अंकुर खरे ने बताया कि.. इस अस्पताल में दिल्ली के अपोलो अस्पताल जैसी ही सुविधाएं मरीजों को उपचार के दौरान मिलेगी,
उन्होंने बताया कि अस्पताल के उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली गई हैं, मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला और अपोलो हेल्थ और लाइफस्टाइल के सीईओ श्रीराम अय्यर 30 अगस्त को अस्पताल का शुभारंभ करेंगे।

उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम 30 अगस्त को प्रातः 11:30 बजे होगा, अस्पताल में अपोलो के विशेषज्ञ अलग-अलग विभागों में इलाज की बेहतर सेवाएं देंगे, अस्पताल में जनरल मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु एवं बाल चिकित्सा, ऑर्थोपेडिक्स, पैथोलॉजी, क्रिटिकल केयर (आईसीयू ) की सुविधा उपलब्ध है, इसके अलावा स्पाइन सर्जरी, जनरल सर्जरी, नॉर्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी, जोड़ एवं प्रत्ययरोपण फार्मेसी, स्टॉक एंड ट्रामा यूनिट, सिटी स्कैन, फिजियोथैरेपी, टीकाकरण , स्पॉट इंजरी समेत मरीजों के इलाज की बेहतर सुविधाए उपलब्ध हैं,

जनरल मेडिसिन में ये रहेगी सेवाएं।

डायबिटीज (मधुमेह ) बच्चों का मधुमेह, लकवा, स्वास्थ्य संबंधित रोग, अनिद्रा, सर दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, पेट, किडनी, लीवर की बीमारी, खून की कमी, मिर्गी के दौरे, मस्तिष्क ज्वर, बेहोशी, चक्कर आना, फंगल इन्फेक्शन आदि के उपचार कि सुविधा है,

न्यूरो सर्जरी।

- Advertisement -

न्यूरो सर्जरी में ब्रेन स्पाइन का ट्यूमर, टीबी, ब्रेन-स्पाइन का संक्रमण, जन्मजात रोग, सिर,रीड की हड्डी की चोट \ब्रेन स्पाइन ट्रामा , सर दर्द, कमर,गर्दन,पीठ का दर्द न्यूरोपैथिक पेन, ब्रेन हेमरेज स्ट्रोक/ पक्षाघात /एन्यूरिज्म / ए.वि.एम, मिर्गी के दौरे/ एपिलेप्सी

लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जरी।

लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जरी में गाल ब्लैडर की पथरी, हर्निया, एसिडिटी,पेट संबंधी समस्याएं , पेट, आंत और स्तन कैंसर, गुदा में बवासीर, गुदा फिशर,फिस्टुला, हाइड्रोसील आदि,

स्त्री एवं प्रसूति रोग।

स्त्री एवं प्रसूति रोग में नॉर्मल डिलीवरी, सिजेरियन डिलीवरी, गर्भधारण करने में समस्या हो, प्रसव पूर्व देखभाल, बच्चेदानी में गांठ, अंडाशय की गांठ, स्तन की गांठ, बार-बार गर्भपात होना, सफेद पानी आना, अनियमित माहवारी में अत्यधिक दर्द होना, अत्यधिक स्राव मासिक धर्म आदि रोगो का उपचार शामिल है,

ऑर्थोपेडिक्स।

ऑर्थोपेडिक्स में नए एवं पुराने सभी फैक्चर का इलाज, जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी, दूरबीन से लिगामेंट सर्जरी, पेलिवियट सर्जरी, सभी जोड़ों के दर्द, जोड़ों में दर्द के लिए इंजेक्शन, गठिया बात रोग, स्लिप डिस्क, नसों का दर्द, झुनझुनी, सुन्नपन का इलाज, बच्चों में फैक्चर का इलाज, हड्डी में संक्रमण और कुपोषित हड्डियों का इलाज आदि,

पीडियाट्रिक्स।

पीडियाट्रिक्स विभाग में बच्चों में मानसिक विकास का ना होना, बच्चों को लगातार उल्टी दस्त होना, जन्मजात बच्चों में कुपोषण का होना, बच्चों में निमोनिया होना, बच्चों को भूख ना लगना,किसी प्रकार की एलर्जी का होना, बच्चों में सांस लेने में तकलीफ, बच्चों में खान-पान की समस्या, बच्चों में अस्थमा की समस्या, सभी प्रकार की जन्मजात बीमारियों का बेहतर इलाज मिल सकेगा।

- Advertisement -

Apollo hospitalBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCmho RewaCollector mauganjCollector rewaJansampark BhopalJansampark rewaMP governmentMP Health departmentMP health ministerMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment