Rewa news, जिला अस्पताल के डॉ ने बनाया नया कीर्तिमान महिला का आपरेशन कर पेट से निकाली 15 किलो की गाँठ।
रीवा । उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रयासों से जिला अस्पताल में आधुनिक उपचार सुविधाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है। अस्पताल में मॉडलर ऑपरेशन थियेटर की स्थापना के बाद कई जटिल ऑपरेशन किए जा रहे हैं। गत दिवस जिला अस्पताल में जटिल ऑपरेशन करके डॉ आलोक सिंह दुबे ने महिला के पेट से 15 किलो की गाँठ निकाली। दो घण्टे तक चले ऑपरेशन के बाद सफलतापूर्वक गाँठ निकाली गई।
इस संबंध में डॉ दुबे ने बताया कि जिले के रायपुर कर्चुलियान निवासी 21 वर्षीय युवती के पेट में अक्सर दर्द की शिकायत रहती थी। पेट दर्द का सामान्य उपचार कराने पर उसे कोई लाभ नहीं हो रहा था। जिला अस्पताल में 13 अगस्त को युवती को भर्ती कराया गया। उसका तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाकर विभिन्न जाँच की गई। जाँच में युवती के पेट में बड़ा गोला दिखाई दिया। इसे निकालने के लिए ऑपरेशन करने का निश्चय किया गया।
डॉ दुबे ने बताया कि पेट में इस तरह का सिस्ट यानी गाँठ होना बहुत रेयर बीमारी है। लाखों व्यक्तियों में से किसी एक को इस तरह का सिस्ट होता है। महिला का ऑपरेशन डॉ दुबे, डॉ प्रतिभा मिश्रा तथा डॉ प्रवेश आर्या ने किया। ऑपरेशन में डॉ रूपा, डॉ राधा सिंह, डॉ प्रियंका मिश्रा एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा सहयोग दिया गया। ऑपरेशन के बाद युवती पूरी तरह से स्वस्थ है। आयुष्मान कार्ड के द्वारा युवती का नि:शुल्क उपचार किया गया।