- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, अस्पतालों में सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण तथा दुर्घटना से बचाव के प्रबंध करने कमिश्नर ने दिया निर्देश।

- Advertisement -

Rewa news, अस्पतालों में सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण तथा दुर्घटना से बचाव के प्रबंध करने कमिश्नर ने दिया निर्देश।

 

रीवा। मेडिकल कालेज के सभागार में आयोजित बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को सुरक्षा देना हमारी प्राथमिकता है। अस्पतालों में सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और दुर्घटना से बचाव के उचित प्रबंध करें। उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करें। डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। मेडिकल कालेज के डीन और अस्पताल के अधीक्षक विशाखा गाइडलाइन का पालन करते हुए महिला डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्थाएं करें। डॉक्टर जब अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगे तभी रोगियों का अच्छा उपचार कर सकेंगे।

- Advertisement -

कमिश्नर ने कहा कि संजय गांधी हास्पिटल में 184 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इनमें से एक दल पूरे परिसर में रात्रिकालीन भ्रमण कर सुरक्षा करे। अस्पताल में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश न करने दें। रोगियों से परिजनों की भेंट के लिए दोपहर बाद तीन बजे से शाम 5 बजे का समय निर्धारित है। इसी अवधि में परिजनों को रोगियों से मिलने की अनुमति दें। गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति के पास एक अटेंडेंट रह सकता है। अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों तथा अन्य कार्यों में लगे व्यक्तियों को डीन अथवा अधीक्षक प्रवेश पत्र जारी करें। रोगियों से मिलने वालों को भी प्रवेश पत्र जारी कराने की व्यवस्था करें। ओपीडी में उपचार पर्ची बनवाने के लिए कारगर व्यवस्था बनाएं जिससे रोगी और उसके परिजन को कोई परेशानी न हो। इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचने वालों को तत्काल उपचार सहायता दें। सभी सीनियर डॉक्टर ओपीडी और वार्डों में नियमित रूप से रोगियों का उपचार करें।

बैठक में डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को पुलिस विभाग नि:शुल्क प्रशिक्षण देगा। निर्धारित सुरक्षा मानकों का कठोरता से पालन कराएं। अस्पताल के सभी वार्डों और परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाएं। इनकी मॉनीटरिंग के लिए कम से कम पाँच प्रशिक्षित कर्मचारी 24 घंटे तैनात रखें। कैमरे में किसी भी तरह की असामान्य घटना दिखाई देने पर तत्काल अधीक्षक और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराएं। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि डीन रात्रिकालीन ड्यूटी में आने वाले डॉक्टरों और नर्सों के लिए वाहन की व्यवस्था करें। अस्पताल में ही रात में भी चाय, नाश्ते आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। डॉक्टर और नर्स मरीजों तथा उनके परिजनों से अच्छा व्यवहार करें। अस्पताल में पुलिस चौकी में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का प्रस्ताव शासन को भेजें। सभी वार्डों में डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों के लिए साफ-सुथरे टायलेट की व्यवस्था करें।

बैठक में मेडिकल कालेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने संजय गांधी हास्पिटल, सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल तथा मेडिकल कालेज में किए गए सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी। बैठक में संजय गांधी हास्पिटल परिसर में हाईमास्क लाइट लगाने, अस्पताल से नर्सिंग हास्टल तक के मार्ग पर लाइट लगाने, टायलेट्स में साफ-सफाई और प्रकाश की उचित व्यवस्था, फायर सेफ्टी, डॉक्टर्स कालोनी से कमसरियत मोहल्ला के गेट को बंद कराने तथा अस्पताल में हेल्पलाइन नम्बर एवं हेल्पडेस्क स्थापित करने का सुझाव दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कमिश्नर अरूण परमार, अधीक्षक संजय गांधी हास्पिटल डॉ राहुल मिश्रा, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल डॉ अक्षय श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष मेडिसिन डॉ मनोज इंदुलकर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaJansampark shahdolMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment