- Advertisement -

- Advertisement -

दोस्ती निभाने के चक्कर में लगता है नरसंहार करवाकर ही दम लेंगे हनुमना थाना प्रभारी आत्मदाह करने को हो गया है मजबूर पीड़ित वृद्ध

- Advertisement -

दोस्ती निभाने के चक्कर में लगता है नरसंहार करवाकर ही दम लेंगे हनुमना थाना प्रभारी आत्मदाह करने को हो गया है मजबूर पीड़ित वृद्ध

मऊगंंज- सैकड़ो वर्षों से संचालित आम रास्ते को सरहंगों द्वारा पत्थर के पिलर एवं कंटीले तारों से बाउंड्री बनाकर जाम करने की न्यायालयीन प्रक्रिया से दो-दो बार अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा गिराए जाने के चंद मिनट बाद ही प्रशासन के सामने ही दोनो बार पुनः अतिक्रमण किए जाने से मजबूर होकर एसडीएम कोर्ट ने 15 दिन का जेल वारंट जारी करने के बावजूद हनुमना थाना प्रभारी अपराधियों से मिलकर गिरफ्तारी की जहां डेट भी निकाल दिए वही एस पी की उपस्थिति में आम जनता के सामने उसी रात को गिरफ्तारी का आश्वासन देकर भी आज तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करना यह सिद्ध करता है कि आरोपियों की परोक्ष पैरवी करने के आरोपो से घिरे देवसर सिंगरौली में पदस्थ टी आई राजेंद्र पाठक से दोस्ती निभाने न्यायालय के आदेश को भी धता बता कर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं ।

- Advertisement -

जिससे वह दिन दूर नहीं जब हत्या व नरसंहार जैसी घटना को आरोपी अंजाम दें दे वही पीड़ित वेदांती शुक्ला अब आत्मदाह करने को मजबूर हो गया है। उल्लेखनीय है कि शासकीय भूमि में आम रास्ता को दबंगों द्वारा बंद किए जाने के विरोध में फरियादी वेदांती शुक्ला ग्राम कोन हनुमना द्वारा 13 अगस्त 24 को कलेक्टर से शिकायत की गई। शासकीय जमीन पर बने आम रास्ता खुलवाने सुनवाई करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय हनुमना द्वारा आरोपी रामलाल साकेत मनीलाल साकेत रामबक्श साकेत पिता भवन साकेत निवासी ग्राम कोन हनुमना के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंटी जारी किया गया। फरियादी द्वारा 20 दिसंबर 23 को न्यायालय के आदेश की सूचना हनुमना पुलिस को दी गई वहीं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हनुमना द्वारा 1959 की धारा 131 के अंतर्गत जारी आदेश में 15 दिवस जेल में सुपुर्द करने वारंट जारी किया गया है जिसमें 12अगस्त 24 से 26 अगस्त 24 तक 15 दिवस के लिए जेल में रहने का आदेश जारी किया गया किंतु थाना प्रभारी हनुमना द्वारा गिरफ्तारी वारंट की तामीली नहीं की गई और उक्त आरोपी खुलेआम धमकी देते हुए जहां घूम रहे हैं वहीं बताया जाता है कि कई बार वेदांती शुक्ला के घर मे घुस कर गंदी-गंदी गालियां देते हुए मां बहनो के साथ बदतमीजी करने पर उतारू होते हुए बूढ़े बेदांती शुक्ला सहित परिजनों की हत्या की भी दे चुके हैं धमकी ।

वेदांती शुक्ला की माने तो थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय थाने से झबेज्जती के साथ उल्टे गाली गलौज करते हुए भगा दिया जाता है जिसका मुख्य कारण वायरल हो रहे वीडियो से स्पष्ट है कि देवसर टी आई राजेंद्र पाठक का भाई अखिलेश जो स्वयं बोल रहा है कि मैं हनुमना थाने में ही मौजूद हूं मैंने बोल दिया है एक आदमी आ रहा है उसे देख लेना वह आदमी और कोई नहीं बल्की वेदांती शुक्ला के बारे में ही वह बोल रहा है। इस कदर मजबूर बूढ़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जाने से भी डरने लगा है । वही दूसरी ओर जेल भेजने का दिया गया आदेश समय भी खत्म हो गया है इतना ही नहीं थाना प्रभारी राजेश पटेल द्वारा हाटा चौकी क्षेत्र में आयोजित आपका थाना आपके गांव कार्यक्रम के तहत एसपी रसना ठाकुर की मौजूदगी में पीड़ित द्वारा शिकायत करने पर कहा था कि आज रात में ही गिरफ्तार कर लूंगा लेकिन उसके बावजूद इनके हौसले इतने बुलंद है कि थाना प्रभारी उसे आज तक नहीं गिरफ्तार किया। जिसकी शिकायत वेदांती शुक्ला ने सरेआम22अगस्त को शिविर में एसपी एवं अन्य अधिकारियों के सामने करते हुए राजेश पटेल के सामने ही कहा था हनुमान थाना प्रभारी देवसर टी आई राजेंद्र पाठक के दोस्त हैं उन्हीं के दबाव में गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं और दोस्ती निभा रहे हैं इसी से बौखला कर राजेश पटेल ने रात में ही गिरफ्तारी की बात सबके सामने कही थी।

वहीं थाना प्रभारी राजेश पटेल की शिकायत पुलिस अधीक्षक मऊगंज से 13 अगस्त को फरियादी द्वारा की गई है आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय से बीएनएस के तहत 70 ( 1) 332( b )115 एवं 309 (4 ) अपराध कायम है हनुमना पुलिस पर अपराधियों को बचाने एवं संरक्षण देने का आरोप फरियादी द्वारा जहां लगाया गया है वहीं फरियादी ने आपबीती बताते हुए फफक फफक कर रोते हुए कहा कि वर्षों से हम लोग परेशान तो है ही बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाए अब मजबूर हो गया हूं आत्मदाह करने के लिए जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस प्रकार अगर अभी प्रशासन ने आरोपियों की गिरफ्तारी न की तो वृद्ध व उसके परिजनों की हो सकती है किसी दिन हत्या क्योंकि बूढ़ा बाप और उसकी बहू और छोटे बच्चे मात्र घर में रहते है बेटा बाहर रोजी-रोटी की तलाश में रहता है किसी दिन बड़ी घटना घटना से कोई रोक नहीं सकता।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment