- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, सरपंच के पास समस्या बताने गई महिला के साथ सरपंच ने की अभद्रता मामला पहुंचा थाने।

- Advertisement -

Rewa news, सरपंच के पास समस्या बताने गई महिला के साथ सरपंच ने की अभद्रता मामला पहुंचा थाने।

त्योंथर क्षेत्र के बुदामा सरपंच के गाली- गलौज के बाद अब गढ़ सरपंच की करतूत आई सामने

 

- Advertisement -

रीवा। बीते दिनों त्योंथर तहसील क्षेत्र के बुदामा सरपंच द्वारा जातिगत रूप से जनता को गाली देने का मामला सामने आया था इसके बाद अब दूसरा मामला गंगेव जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़ से सरपंच द्वारा एक महिला को गाली देने का मामला सामने आया है देखने को मिल रहा है कि अब जनप्रतिनिधि जनता से अमर्यादित होकर बात करने लगे हैं तो फिर अपनी फरियाद लेकर आम जनता जाए तो जाए कहां ताजा मामला ग्राम पंचायत गढ़ जनपद पंचायत गंगेव जिला रीवा मध्य प्रदेश का है आज दिनांक 1 सितंबर को दिन के लगभग 11:00 बजे मनोरमा सेन अपने पुत्रवधू नीलू सेन के साथ थाना गढ़ पहुंचकर सूचना दर्ज कराई कि ग्राम पंचायत गढ़ के सरपंच गोविंद कचेर के पास मैं अपनी फरियाद लेकर गया जहां मुझे सरपंच द्वारा अश्लील गालियां देते हुए धमकियां दी गई मैं इस कार्य व्यवहार से काफी व्यथित थी और अपनी व्यथा पुलिस को सुना कर अपनी सूचना दर्ज कराई हूं।

देखा जाए तो ग्राम पंचायत का जनप्रतिनिधि उस ग्राम का प्रमुख होता है और अपनी समस्याएं लेकर लोग सरपंच के पास जाते हैं कार्य हो या ना हो किंतु विश्वास बना रहता है यदि सरपंच ही इस तरह का बर्ताव करने लगे तब जनता किसके पास जाए जहां सरपंच के पास विभिन्न कार्यों को लेकर ,अपनी फरियाद लेकर जाते हैं यदि सरपंच इस तरह से फरियाद का निराकरण न कर बल्कि उसे अश्लील गालियां और धमकियां दी जाए यह शायद गांधी जी के सपनों के बिल्कुल विपरीत है जहां हमारे भारतीय संविधान और भारत के लोग ही जनता के सेवक के रूप पर जनप्रतिनिधि होते हैं शासन स्तर से उन्हें गांव का विकास सरपंच के माध्यम से होता है जहां जन्म से लेकर मृत्यु तक के कार्यों से लेकर विशेष कार्यों से लोगों को स्थानीय सरपंच सचिव के पास जाना पड़ता है।

सरपंच से इसलिए ज्यादा लगाव होता है लेकिन जन प्रतिनिधि का जानता के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करना कतई अच्छा नही है क्योंकि वह उसी ग्राम पंचायत के जनता का चुना हुआ जनप्रतिनिधि होता है अब देखना यह है कि जनपद पंचायत सीईओ और पुलिस द्वारा ऐसे लोगो पर क्या कार्रवाई की जाती है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं वही पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली लक्ष्मी और लाडली बहनों के साथ क्या जनता का चुना हुआ जन प्रतिनिधि इसी तरह से बर्ताव करेंगे

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPMP policeViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment