Rewa news, आरोपों से घिरे विहान अस्पताल का एक और मामला आया सामने जानिए क्या है पूरा मामला।
अस्पताल में विकलांग मरीज के साथ दुर्व्यवहार का लगा आरोप, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल।
विराट वसुंधरा/ यज्ञ प्रताप सिंह, क्राइम संवाददाता
रीवा। शहर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। विवादों से घिरे रहने वाला रीवा शहर का बिहान अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार विवाद डॉक्टरों से नहीं, बल्कि वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से जुड़ा है। अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने एक विकलांग मरीज, विकास अग्निहोत्री, के साथ बदसलूकी की और गाली-गलौज की। इस घटना से आहत विकास ने मीडिया को बुलाकर अपनी पीड़ा और सवालों को सामने रखा।
जब इस घटना के बारे में बिहान अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर राकेश पटेल से जानकारी लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कहा, “यदि सुरक्षाकर्मियों द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया है, तो मैं इस मामले को गंभीरता से लेकर उन्हें उनके वरिष्ठ अधिकारियों के पास ले जाकर कार्रवाई की मांग करूंगा। ऐसा किसी भी मरीज के साथ नहीं होना चाहिए जिससे उनकी सम्मान को ठेस पहुंचे।”
डॉक्टर पटेल से जब बार-बार अस्पताल पर लगने वाले आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, “पहले भी एक मरीज की मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया था, लेकिन मैंने उसे बचाने की पूरी कोशिश की थी। दुर्भाग्यवश, उसे बचाया नहीं जा सका। हमारी अस्पताल में समय पर इलाज देने का पूरा प्रयास होता है, लेकिन कुछ घटनाओं के कारण हमारी साख पर सवाल खड़े होते हैं।”
इस घटना ने एक बार फिर से रीवा शहर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और बिहान अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और मरीजों की सुरक्षा और सम्मान कैसे सुनिश्चित किया जाता है।