- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa शराब पैकारी की भेंट चढ़ गई युवक की जिंदगी देखिए कैसे शराब कारोबारियों के खूनी तांडव से थर्राया मऊगंज जिला।

- Advertisement -

Rewa शराब पैकारी की भेंट चढ़ गई युवक की जिंदगी देखिए कैसे शराब कारोबारियों के खूनी तांडव से थर्राया मऊगंज जिला।

शराब कारोबार एक ऐसा धंधा है जहां अपनी पूंजी निकालने और फायदा तक पहुंचने के लिए शराब कारोबारी को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है प्रतिस्पर्धा और अनगिनत कठिनाइयों का बोझ लेकर शराब कारोबारी किसी भी हद तक जा सकता है फिर चाहे कितना भी गलत करना पड़े और जो भी करना पड़े सब उनके सिस्टम में शामिल हो जाता है वैसे तो शराब कारोबारियों की खबरें आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन इन दिनों मऊगंज जिले के नईगढ़ी क्षेत्र के शराब कारोबारियों की कुछ ज्यादा ही घटनाएं सामने आ रही है बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी की पैकारी शराब की खेप कार में लोड कर ले जाई जा रही थी इसी दौरान सड़क किनारे खड़े बाइक सवार चार लोगों लवकुश साकेत,आशीष साकेत, कमलेश साकेत, शंख लाल सकेत चारों निवासी ग्राम करह पहाड़ी को शराब लोडेड कार ने ठोकर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं इसके अलावा भी अनियंत्रित होकर शरीफुल्ल निशा के घर में जा घुसी वहां भी घर के अंदर तीन लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं और घर छतिग्रस्त हो गया और कार भी चकनाचूर हो गई। घटना बीती देर रात की है बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल युवक को मऊगंज सिविल अस्पताल से रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई है।

नईगढी़ शराब कारोबारियों का खूनी तांडव।

काफी समय से घटनाओं दुर्घटनाओं और शराब पैकारी के लिए मऊगंज जिले की सबसे चर्चित नईगढ़ी शराब कारोबारियों की महीने में एक-दो  ऐसी घटनाएं सामने आ ही जाती है कि शासन प्रशासन का सिस्टम हिल जाता है सूत्र बताते हैं कि बीती देर रात नईगढ़ी शराब कारोबारियों द्वारा मौत का तांडव खेला गया जहां आर्टिका कार से शराब लोड कर पैकारी के लिए बरांव लाई जा रही थी, इस बात की भनक लगते ही ग्रामीणो द्वारा उक्त गाड़ी को खदेड़ना शुरू कर दिया जिसके चलते ओवर स्पीड में पहाड़ी बाजार के पास सड़क किनारे खड़े चार लड़कों को जोरदार टक्कर मारते हुए गाड़ी सड़क किनारे बने एक कच्चे माकान जा घुसी जिसके चलते घर पर मौजूद तीन लोग और गंभीर रूप से घायल हो गए लोग बताते हैं कि उक्त वाहन नईगढी़ शराब कारोबारी के पार्टनर की है।

- Advertisement -

गाड़ी छोड़ भागे तस्कर।

बीती देर रात बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद शराब पैकारी करने वाले लोग गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए थे विश्वस्त सूत्रों और ग्रामीणो के अनुसार शराब पैकारी करने वाली दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी में नईगढ़ी शराब दुकान में पार्टनर के रूप में काम करने वाले लोग बताए जा रहे हैं हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है घटना के बाद एक अन्य गाड़ी जो स्थानीय व्यक्ति की बताई जा रही है उसे गाड़ी में नशे की सामग्री लोड कर सभमी आरोपी दुर्घटनाग्रस्त कार छोड़ कर फरार होने में कामयाब रहे विदित हो की नईगढ़ी शराब दुकान संचालक पर शराब के साथ साथ गांजा और कोरेक्स की तस्करी करने के भी आरोप दलगते रहते हैं कुछ दिनों पूर्व ही मऊगंज एसडीओपी अंकिता शुल्या द्वारा नईगढ़ी शराब दुकान में पार्टनर के रूप में कार्य कर रहे लाला जयसवाल को कोरेक्स की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया था! लेकिन इसके बावजूद भी नईगढ़ी शराब कारोबारियों द्वारा समूचे क्षेत्र में शराब पैकारी के साथ साथ प्रतिबंधित कोरेक्स की तस्करी पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन असफल रहा है, जिसका खामियाजा यह हुआ की बीती रात एक साथ सात की संख्या गरीब परिवार के लोग आज जिदंगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

नशा कारोबारियों पर एक नजर।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब दुकान की ओट में इनके द्वारा समूचे क्षेत्र को प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ की बड़ी खेप पूरे क्षेत्र में पहुंचाई जाती है और जब से नईगढ़ी शराब दुकान के लायसेंसी प्रीती नीरत के पति सत्येन्द्र साकेत उर्फ पिटूं साकेत सुजीत साकेत उर्फ सोनू कबाड़ी जैसे बड़े और नामी तस्करों के साथ पार्टनर के रूप में रीवा का कथित मेडिकल नशे के कारोबारी एक मेडिकल स्टोर संचालक के भतीजे ,और एक अन्य जबसे पार्टनर के रूप में जुड़े हैं तब से नईगढ़ी क्षेत्र के साथ साथ समूचे जिले में कोरेक्स की तस्करी चरम पर है वैसे तो अब तक देखने को मिला है की जिला पुलिस प्रशासन आए दिन दो चार शीशी नसीली कफ सीरप पकड़ कर अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करती रहती है लेकिन ऐसे विंध्य के नामी कोरेक्स तस्करों पर कार्यवाही आज तक नहीं कर सकी जिससे कही ना कही ऐसा लगता है की दाल में कुछ काला है या फिर पूरी दाल ही काली है।

जनता भुगत रही अवैध नशा कारोबार का खामियाजा।

रीवा और मऊगंज जिले में बढ़ते नशे के कारोबार में अब साधारण लोग नहीं वल्कि खूंखार मानसिकता वाले लोगों की एंट्री हो चुकी है इनके लिए नशे का अवैध कारोबार धन कमाने का सबसे बड़ा जरिया बन गया है इस धंधे में बेरोजगार युवाओं को एक तरफ जहां रोजगार देकर गलत काम कराया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ गांव-गांव शराब और मेडिकल नशा की खेप पहुंचाकर नवयुवकों और आने वाली पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेला जा रहा है आए दिन देखा जा रहा है कि गरीब परिवार के लोग भी नशे की लत में फंस चुके हैं और फिर नशे की पूर्ति के लिए नशेड़ियों द्वारा तरह-तरह की अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाने लगा है चोरी रहजनी लूट और मारपीट सहित हत्या जैसी बड़ी घटनाओं का कारण नशा बनता जा रहा है जिसका खामियाजा आम जनता भी भोग रही है बीती रात हुई घटना में उन निर्दोष लोगों का कोई दोष नहीं था जिनको शराब तस्करों ने सड़क किनारे कुचल दिया। इस संबंध में मऊगंज जिले के युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए निंदा किए हैं।

- Advertisement -

Abkari departmentAbkari department RewaBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressDGP BhopalHINDI NEWS REWAindian national CongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPKp TripathiMP governmentMP NEWSMP policeSP mauganjViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment