- Advertisement -

- Advertisement -

सतना : लिफ्ट लेकर लूटी पिकअप, नंबर बदल कर रहा था कारोबार

लिफ्ट लेकर लूटी पिकअप, नंबर बदल कर रहा था कारोबार

- Advertisement -

  1. लिफ्ट लेकर लूटी पिकअप, नंबर बदल कर रहा था कारोबार

  2.  मैहर- अमरपाटन मार्ग में हुई थी वारदात

  3. कोतवाली मैहर पुलिस ने आरोपी को पकड़

सतना, । मैहर- अमरपाटन मार्ग में लिफ्ट लेने के बाद पिकअप वाहन लूटने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी नंबर बदलकर वाहन से कारोबार कर रहा था। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी के खिलाफ उप्र में भी प्रकरण दर्ज हैं।पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन, एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य एवं सीएसपी मैहर राजीव पाठक में मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मैहर निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व वाली टीम ने आरोपी को वाहन समेत पकड़ा है।

 

नरौरा के पास मांगी लिफ्ट

- Advertisement -

पुलिस के अनुसार, 22 अगस्त को चालक अमरपाटन से रात 12 बजे लकड़ी खाली कर वापस मैहर लौट रहा था। एनएच 30 में ग्राम नरौरा के पास उसे एक्ट व्यक्ति ने हाथ देकर मदद मांगी। गाड़ी रुकते ही आरोपी ने चालक को ड्रायवर सीट से खींच कर बाहर निकाल कर पीटा और वाहन लेकर फरार हो गया। इसकी रिपोर्ट मैहर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।

 

सायबर टीम की मदद मिली

सायबर सेल की मदद से आरोपी शिवचरण साकेत पिता हीरालाल साकेत (42) निवासी शिवरामपुर भसौधा थाना कर्वी जिला चित्रकूट उप्र को लूटे गए वाहन समेत पकड़ा गया। आरोपी नंबर प्लेट बदल कर वाहन चला रहा था तभी 6 सितंबर को उसे गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को अदालत में पेश कर दिया गया। इस कार्रवाही में एएसआई रामलाल रावत, प्रधान आरक्षक विपिन सोंधिया, रविन्द्र दोहरे, आरक्षक संजय तिवारी, अनूप तिवारी, श्यामसुन्दर कुशवाहा, रविकांत यादव, सायबर सेल मैहर से आरक्षक सुशील द्विवेदी, संदीप परिहार की अहम भूमिका रही।

- Advertisement -

hindi newsSatna news
Comments (0)
Add Comment