- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से प्रताड़ित महिला डॉ ने वीडियो जारी कर PM और CM से लगाई न्याय की गुहार।

- Advertisement -

Shahdol news, जिला अस्पताल शहडोल की महिला डाक्टर ने सिविल सर्जन पर लगाए गंभीर आरोप वीडियो जारी कर PM और CM से लगाई गुहार।

 

 

- Advertisement -

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक महिला चिकित्सक ने अपना वीडियो जारी कर जिला अस्पताल शहडोल में पदस्थ सिविल सर्जन के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं यह आरोप
जिला चिकित्सालय शहडोल के सिविल सर्जन डॉक्टर जीएस परिहार पर लगा है महिला चिकित्सक द्वारा सिविल सर्जन डॉक्टर जीएस परिहार के खिलाफ पुलिस और जिला प्रशासन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है जिसकी जांच शासन प्रशासन द्वारा की जा रही है महिला चिकित्सक ने सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया है इस वायरल वीडियो में महिला चिकित्सक ने सिविल सर्जन डॉ गस परिहार के खिलाफ अनियमितता किए जाने शहीद कई गंभीर आरोप लगाए हैं महिला चिकित्सक का कहना है कि सिविल सर्जन पद से जीएस परिहार को हटाकर उनके विरुद्ध जांच कराई जाए जिससे कि सही तरीके से जांच हो पाए सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो अब चर्चा का विषय बना हुआ है वीडियो में देखा जा सकता है कि देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जारी वीडियो में महिला चिकित्सक ने न्याय की गुहार लगाते हुए भावनात्मक अपील की है।

महिला का कहना है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और सिविल सर्जन के विरुद्ध उन्होंने शिकायत की है जिसकी जांच चल रही है महिला चिकित्सक द्वारा अपील की गई है कि सिविल सर्जन को पद से हटाकर उनके विरुद्ध जांच कराई जाए जिससे कि सही तरीके से जांच हो पाए उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सिविल सर्जन डॉक्टर जीएस परिहार काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वरिष्ठ अधिकारियों से उनके संपर्क हैं पद में रहते सिविल सर्जन द्वारा जांच को प्रभावित कराया जा सकता है।

महिला चिकित्सक ने यह भी आरोप लगाया है कि सिविल सर्जन द्वारा अन्य कई बहू बेटियों को भी प्रताड़ित किया गया है उनके साथ भी न्याय होना चाहिए और अगर मेरी शिकायत में सही तरीके से जांच और कार्यवाही हुई तो सिविल सर्जन द्वारा पूर्व में किए गए अन्य आपराधिक कृत्यों का खुलासा हो पाएगा।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCollector ShahdolCommissioner ShahdolCongressHINDI NEWS REWAIG shahdolJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark shahdolMP governmentSP shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment