- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, PM, CM, डिप्टी सीएम और सांसद को बघेली कलाकार पूजा तिवारी ने भी किया याद जानिए क्या है मामला।

- Advertisement -

Rewa news, PM, CM, डिप्टी सीएम और सांसद को बघेली कलाकार पूजा तिवारी ने भी किया याद जानिए क्या है मामला।

विंध्य क्षेत्र की बघेली कलाकार पूजा तिवारी ने अपने गांव के सड़क की सोशल मीडिया में दिखाई दुर्दशा।

रीवा। गांव की सड़कों की हालत कहीं कहीं इतनी खराब है कि सड़क पर कीचड़ और पानी भरा रहता है जिसकी वजह से लोगों का गांव से निकलना काफी मुश्किल काम हो जाता है बीते माह सीधी जिले से एक महिला ने गांव की सड़क दिखाकर मोदी जी को याद किया था कि मोदी जी देखिए हमारे गांव की सड़क और वह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था वायरल वीडियो के बाद शासन प्रशासन को मौके पर जाकर सफाई देनी पड़ी थी अभी दो दिन पहले मऊगंज क्षेत्र के एक यूट्यूब प्रदुमन शुक्ल द्वारा गांव की सड़क दिखाकर पीएम और सीएम को याद करते हुए सोशल में वीडियो वायरल की गई है इसी तरह अब एक और वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जो विंध्य क्षेत्र की मशहूर बघेली कलाकार पूजा तिवारी द्वारा अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की गई है अब यह वीडियो और वीडियो में दिखाई गई सड़क चर्चा का विषय बन गई है।

- Advertisement -

वीडियो वायरल में क्या कहती है पूजा तिवारी।

बघेली कलाकार पूजा तिवारी अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करके अपने गृह ग्राम रीवा जिले के रीवा जिला के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अतरैली बरौ की वीडियो साझा करते हुए कहती हैं कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जी और मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जी यह सड़क देखिए जो मेरे गांव में बनी हुई है इस सड़क में हालत यह है कि पैदल चलना मुश्किल है पूजा तिवारी सड़क में धान का रोपा लगाकर खेती करने की भी बात कह रही है इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि इस सड़क के लिए बीते 6 साल से यहां की जनता ज्ञापन सौंप रही है लेकिन इस सड़क में मोरम तक नहीं डाली गई उन्होंने यह भी कहा कि हमारे गांव में जरूरत पड़ने पर बीमार व्यक्ति के लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती और लोग भाग 2 किलोमीटर तक सड़क बेहद खराब है उन्होंने दो दुर्घटनाओं का भी वीडियो में जिक्र किया है।

मैंने अपने गांव का पक्ष रखा है : पूजा तिवारी।

पूजा तिवारी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि अभी सड़कों का मुद्दा चल रहा है इसलिए मैंने भी अपने गांव की सड़क का मुद्दा उठाया है इस सड़क में पहले कुछ मोरम डाली गई थी लेकिन अब शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण सड़क की हालत बहुत ही खराब है हमारे गांव की सड़क पैदल चलने लायक तक नही बनी है गांव मे अगर किसी बीमार को जरूरत मे अस्पताल ले जाना हो तो एम्बुलेंस नही पहुँचती और बीमार लोगों की बिना इलाज के मौत हो जाती है इस गांव से लाश तक ले जाने के लिए रास्ता नही है इतनी भयावह स्थिति है, अंत में पूजा तिवारी ने रीवा सांसद का भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए लिखा है कि हमारे गांव की चमाचम सड़क बनवा दे जिससे कि हमारा भी भला हो जाए। वीडियो देखने के लिए Pooja tiwari फेसबुक पेज सर्च करें और देखें उनकी अपील।

- Advertisement -

Amit ShahBacheli kalakarBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAindian national CongressJanardan MishraJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJP naddaKp TripathiPm Narendra ModiPooja tiwariViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment