- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग में कसावट लाने संभाग भर के अधिकारियों की कमिश्नर ने ली बैठक।

- Advertisement -

Rewa news, स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग में कसावट लाने संभाग भर के अधिकारियों की कमिश्नर ने ली बैठक।

स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग समन्वय से करें योजनाएं लागू – कमिश्नर।

सभी विकासखण्ड और सेक्टर स्तर पर समन्वय बैठकें आयोजित करें – कमिश्नर।

 

- Advertisement -

रीवा । कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में स्वास्थ्य सूचकांक बेहतर करने, कुपोषण मिटाने तथा महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए दोनों विभाग समन्वय से योजनाएं लागू करें। हर माह जिला, विकासखण्ड और सेक्टर स्तर पर दोनों विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की बैठकें आयोजित करें। मैदानी स्तर पर समन्वय में कमी के कारण कई योजनाओं में रिपोर्टिंग में विसंगति है। महिलाएं तथा बच्चे दोनों विभागों के लक्ष्य समूह हैं। जब तक मैदानी स्तर पर समन्वय नहीं होगा तब तक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन नहीं हो सकेगा।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के पंजीयन की जानकारी एचएमआईएस पोर्टल तथा अनमोल पोर्टल दोनों पर की जा रही है, लेकिन दोनों पोर्टलों की जानकारी में हर जिले में अंतर है। इसी तरह आनुपातिक प्रसव रीवा और सतना जिले में कम है। आगामी 15 दिवस में शत-प्रतिशत जानकारी दर्ज कराएं। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में इसकी पुन: समीक्षा की जाएगी। स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा बीएमओ की वेतनवृद्धियाँ रूकेंगी। दस्तक अभियान तथा शिशुओं के सम्पूर्ण टीकाकरण की फीडिंग भी संतोषजनक नहीं है। जानकारी का भलीभांति सत्यापन कराने के बाद ही उसे पोर्टल पर दर्ज कराएं।

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि सभी जिलों में अक्टूबर माह में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित करें। इन्हें सफल बनाने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सामाजिक संगठनों का सहयोग लें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी छात्रावासों में हर माह विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जाँच के लिए शिविर लगाएं। बैठक में कमिश्नर ने यूविन पोर्टल से टीकाकरण की मॉनीटरिंग, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, मलेरिया तथा डेंगू नियंत्रण, संचारी रोगों से बचाव, वर्षा जनित रोगों के नियंत्रण, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा की।

  1. बैठक में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य विभाग रीवा संभाग डॉ केएल नामदेव ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी डॉ नामदेव ने कहा कि एचएमआईएस पोर्टल में गर्भवती 81921 महिलाओं का पंजीयन है। यह आनुपातिक लक्ष्य का 81 प्रतिशत है। स्वास्थ्य सूचकांकों को बेहतर करने के लिए योजनाओं की सघन मानीटरिंग की जाएगी। बैठक में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ऊषा सिंह सोलंकी, उप संचालक स्वास्थ्य डॉ डीपी अग्रवाल, सीएमएचओ रीवा डॉ संजीव शुक्ला, सीएमएचओ सतना डॉ एलके तिवारी, सीएमएचओ सिंगरौली डॉ एसके जैन, सीएमएचओ सीधी डॉ सुनीता त्रिपाठी, महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी जिला अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCommissioner RewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP Health departmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment