Rewa news:रीवा के शिक्षा जगत की गणेशोत्सव में साहित्यकार
शिक्षकों की विशेष प्रस्तुतियां सम्मानित हुए साहित्य के शिक्षक
रीवा। डाइट रीवा में 10 दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणपति जी के पूजन अर्चन से हुआ। इसके पश्चात डाइट प्राचार्य गंगा प्रसाद उपाध्याय द्वारा सभी कवियों का शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस अवसर पर एस के त्रिपाठी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा,सुदामा लाल गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी रीवा,गंगा प्रसाद उपाध्याय प्राचार्य डाइट रीवा, श्याम नारायण शर्मा पूर्व प्राचार्य डाइट रीवा एवं राजेश मिश्रा सहायक संचालक के अलावा डाइट के सभी व्याख्याता गण एवं छात्राध्यापक उपस्थित रहे।
आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपने मनमोहक और रसीले अंदाज में काव्य पाठ कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।आज के कवि सम्मेलन में जिन प्रमुख कवियों ने काव्य पाठ किया उनमें प्रमुख रूप से शिवानंद तिवारी गीतकार एवं गजलकार,राष्ट्रीय काव्यधारा के कवि चंद्रकांत तिवारी,छंदों के माध्यम से कविता की रसधार बहाने वाले अनुसुइया प्रसाद मिश्र,बघेली के मनहर कवि उमेश मिश्रा लखन, हास्य एवं व्यंग्यकार रामकृष्ण द्विवेदी,आशीष तिवारी निर्मल एवं अमित द्विवेदी ने काव्य पाठ किया।