रीवा

Rewa news केवल करहिया घाट और छतुरिहा घाट में होगा प्रतिमाओं का विसर्जन – कलेक्टर।

Rewa news केवल करहिया घाट और छतुरिहा घाट में होगा प्रतिमाओं का विसर्जन – कलेक्टर।

रीवा । रीवा शहर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए समुचित प्रबंध किये गये हैं। इस संबंध कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए वीहर नदी में करहिया घाट में दो स्थानों पर व्यवस्था की गयी है। इसी तरह बिछिया नदी में छतुरिहा घाट में किले के पास विसर्जन की व्यवस्था की गयी है। इन स्थानों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के साथ पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा। विसर्जन स्थलों में गोताखोर और नाव और तैराक भी तैनात रहेंगे। दोनों घाटों में नगर निगम का अमला साफ-सफाई तथा प्रकाश की व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। आमजनता केवल निर्धारित स्थलों में ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करें। असुरक्षित स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन में हमेशा दुर्घटना की आशांका बनी रहती है। श्रद्धा और भक्ति के साथ जिस तरह गणेश जी की पूजा की गयी है।

उसी तरह गणेश प्रतिमाओं को पारंपरिक तरीके से सुरक्षित स्थानों पर पूरी श्रद्धा के साथ विसर्जित करें। बाबा घाट में प्रतिमाओं का विसर्जन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। निर्धारित किये गये स्थलों के अलावा अन्य स्थानों का प्रतिमाओं का विसर्जन न करें। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम तथा जिला सेनानी होमगार्ड को विसर्जन स्थल पर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर ने कहा है कि ईद मिलादुन्नवी के अवसर पर परंपारगत मार्ग से ही जुलूस निकाले जुलूस के साथ सुरक्षा बल तैनात रहेगा। सभी व्यक्ति और वाहन जुलूस में एक साथ चले। चौराहों पर जुलूस को अधिक समय तक न रोके इससे आने जाने वालों को कठिनाई होती है। जुलूस में डीजे का उपयोग न करें। वाहनों में दो साउंड बाक्स लगाने की अनुमति रहेगी। शांति समिति की बैठकों में इस संबंध में सभी पक्षों को अवगत करा दिया गया है। पूरे उल्लास और उमंग के साथ सभी पर्व और त्यौहार मनाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button