- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, त्योंथर कार्यक्रम से सांसद ने बनाई दूरी, बोले विरोधी पुतला फूंके य फिर मुझे जिंदा जलाए मैंने वही कहा जो सच है।

- Advertisement -

Rewa news, त्योंथर कार्यक्रम से सांसद ने बनाई दूरी, बोले विरोधी पुतला फूंके य फिर मुझे जिंदा जलाए मैंने वही कहा जो सच है।

 

भारी बरसात में भी भाजपा की सदस्यता लेने पहाड़िया पहुंचे हजारों लोग, आयोजक वालेन्द्र शुक्ला ने जताया सभी का आभार।

 

- Advertisement -

रीवा। राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान को आगे बढ़ते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने गुढ़ विधानसभा के भाजपा नेता पंडित बालेन्द्र शुक्ला के निज निवास पहाड़िया में आयोजित सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में पहुंचकर हजारों लोगों को डिजिटल माध्यम से सदस्यता दिलाई। देखने को मिला कि प्रतिकूल मौसम में भी लोगों ने उत्साह पूर्वक पहड़िया में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता ली। इस अवसर पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुचिता की राजनीति करती है ना की तुष्टिकरण की। उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा को मुस्लिम विरोधी पार्टी कहते हैं उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी सर्वहारा समाज के उत्थान के लिए कार्य करती है। सदस्यता अभियान का प्रमुख उद्देश्य और अर्थ यह है कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हर घर में हो। वहीं सदस्य होने का अर्थ यह है कि वह भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति का समर्थन करता है।

कार्यक्रम समापन के बाद 17 सितंबर को स्वर्गीय श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के जन्मोत्सव अवसर पर आयोजित को लेकर मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर जनार्दन मिश्रा ने खुले तौर पर कह दिया कि मैं उसे कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस नेता स्वर्गीय श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी को लेकर उन्होंने एक बार फिर कहा कि जो उनको पसंद था वही तो मैंने कहा है उस समय श्रीनिवास तिवारी की मौजूदगी में उनके लोग कहते थे दादा न होय दिउ आई, वोट न देबे तबउ आइ, यह सुनना उनको पसंद था मैंने वही कहा है, इसमें गलत क्या है अब विरोधी मेरा चाहे पुतला फूंकें या फिर मुझे जिंदा जला दें मैं वही कहूंगा जो सही है।

गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के पहाड़िया में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पं बालेन्द्र शुक्ला ने कहा कि रीवा जिले की सांसद जनार्दन मिश्रा की मौजूदगी में आज सैकड़ो लोगों ने डिजिटल माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। और आगे भी यही सब लोग जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है हजारों लोगों को बीजेपी के सदस्यता अभियान का हिस्सा बनाएंगे, पत्रकारों ने रीता बहुगुणा और सुरेश पचौरी के बारे में पूछा तो उन्होंने पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी के संदर्भ में कहा कि वह हमारी बहन के समान है कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति नहीं है लेकिन वह कण-कण में विद्यमान है और सुरेश पचौरी जी से भी मेरे आत्मीय लगाव है मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

- Advertisement -

BJPBJP DelhiBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressindian national CongressJanardan MishraJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSVD SharmaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment