- Advertisement -

- Advertisement -

Mauganj news, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 474.59 लाख की लागत से बनी सड़क पहली ही बारिश में बह गई।

- Advertisement -

Mauganj news, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 474.59 लाख की लागत से बनी सड़क पहली ही बारिश में बह गई।

अल्हवा खुर्द से बंजारी मार्ग की सड़क पुलिया बह गई, जमकर हुआ भ्रष्टाचार ग्रामीणों का भी फूटा गुस्सा।

 

- Advertisement -

मऊगंज। देश और प्रदेश की सरकार एक तरफ जहां भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रयासरत है तो वहीं विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की मनमानी से घटिया स्तर के निर्माण कार्य कराकर देश का आर्थिक नुकसान कर अपनी तिजोरी भरी जा रही है आज हम एक ऐसे विकास की खबर दिखाने जा रहे हैं जहां करोड़ों की लागत से निर्मित सड़क और पुल बरसात में बह गया है। पूरा मामला मऊगंज जिले से है जहां अल्हवा खुर्द से बंजारी मार्ग तक लंबाई 8 किलोमीटर जिसकी अनुमानित लागत 474.59 लाख बताई गई है एक महीना भी बीत नहीं पाया पहले ही बारिश में बह गई वहीं बनने वाली पुलिया भी जिसमें बह गई है। बनने वाली पुलिया में ना तो छड़ डाला गया है। और न ही सही जगह के सामग्री गिट्टी की जगह भस्सी का उपयोग किया गया है वहीं थर्ड तरह के सीमेंट का प्रयोग किया गया है। एक महीना के अंदर ही पुलिया भी गिर गई बारिश में सड़क पूरी तरह से बह गई भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गई इसमें बड़े अधिकारियों सहित ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है ग्रामीणों के द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि उनके द्वारा आवाज उठाई गई लेकिन डरा धमकाकर दबा दिया गया है।वहीं अब यह सड़क पहले ही बारिश में बह गई डामर पड़ने वाले में जहां मिलावटी डाला गया जिसमें एक इंच भी डामर नहीं पड़ी है वीडियो में भी साफ देखा जा रहा है।

ग्रामीणों के द्वारा भी आक्रोश देखा गया है वहीं जिला प्रशासन सहित शासन प्रशासन से माग की गई है कि इस बनने वाली सड़क की जांच कराई जाए एवं ठेकेदार सहित दोषियों पर कार्यवाही की जाए अब यह देखना होगा कि बनने वाली यह सड़क पूरी तरह से भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गई है का इसमें जांच हो पाएगी कि भाजपा सरकार में लगातार इस तरह के भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं वहीं विधायक भी लगातार भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रयास रत हैं लेकिन अब यह देखना होगा कि बनने वाली इस सड़क में कोई सज्जन लेते हैं कि यूं ही या भ्रष्टाचार चढ़ती रहेगी।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment