- Advertisement -

- Advertisement -

बैकुंठपुर थाना पुलिस ने दो नाबालिगो से एक देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस तथा एक देशी रिवाल्वर एवं जिन्दा कारतूस किया जप्त…

- Advertisement -

बैकुंठपुर थाना पुलिस ने दो नाबालिग से एक देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस तथा एक देशी रिवाल्वर एवं जिन्दा कारतूस किया जप्त…

मनोज सिंह : क्राईम न्यूज़ ब्यूरो रीवा

- Advertisement -

🛑  रीवा : पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा एस.डी.ओ.पी. सिरमौर उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन मे.. थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर निरीक्षक श्रंगेश सिंह राजपूत जिन्हें दिनांक 21/9/23 कि मध्य रात्रि मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुई कि.. महाना नदी पुल के ऊपर एक व्यक्ति जो किसी अपराध को अंजाम देने कि फिराक से अवैध कट्टा लिये घूम रहा है, मामले कि तस्दीक कराई गई, जिसमे एक नाबालिग लड़का जिसके दाहिने जेब से लोहे का एक देशी कट्टा एवं पैंट के बाये जेब से दो नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया है, एवं नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा मे ले लिया गया है,
इसी प्रकार आज दिनांक 22.09.23 को दोपहर के वक़्त मुखविर द्वारा पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि क्योटी मोड पर एक व्यक्ति जो अवैध रिवाल्वर लिये घूम रहा है, सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर घेराबंदी एवं तस्दीक कर एक नाबालिग लडके को पकड़ लिया गया है, जिसकी तलासी ली गई, तो दाहिने तरफ कमर मे रिवाल्वर खोसे मिला, एवं पैंट के बाएं जेब से 01 नग जिन्दा कारसूत मिला, जिसे पुलिस ने जप्त कर नाबालिग़ को पुलिस अभिरक्षा मे रखा गया है,
उक्त दोनो नाबालिग़ लडके जिन्हें विधि उल्लघन के विरुद्ध मे प्रथक प्रथक 02 प्रकरण कायम कर अपराध कि धारा- 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है, पकडे गये दोनो नाबालिगो मे से एक नाबालिग़ जो पूर्व मे भी लूट के प्रकरण मे बाल संम्प्रेषण गृह में निरूद्ध रह चुका है,

• पुलिस द्वारा जप्त मशरुका…
01 नग देशी रिवाल्वर एवं 01 जिन्दा कारतूस (कीमती 10 हजार रूपये) तथा 01 नग देशी कट्टा एवं 02 नग जिन्दा कारतूस (कीमती 6 हजार रुपये)

• इस कार्यवाई मे मुख्य रूप से… बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्रंगेश सिंह राजपूत, उनि. कन्हैया सिंह बघेल, उप निरी. ललन सिंह नेताम, प्र.आर. राजरूप साकेत, आर. अजय बागरी, आर. शशांक यादव एवं आर. शिवराज तोमर कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।

- Advertisement -

Sdop सिरमौरSP रीवाक्राइम खुलासाजिंदा कारतूसदो नाबालिगदो हथियारपुलिस कार्यवाईबैकुंठपुर पुलिस
Comments (0)
Add Comment