- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news:नगर परिषद गुढ़ के अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा गया पत्र – गीता सिंह।

- Advertisement -

 

- Advertisement -

Rewa news:नगर परिषद गुढ़ के अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा गया पत्र – गीता सिंह।

 

 

 

 

रीवा-राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पुरानी रोड जो नेशनल हाईवे से जोड़ती हुई अन्दर की ओर जाती है, उसमें केन्द्र सरकार द्वारा 04 कि0मी0 की रोड बनाए जाने के लिए राशि स्वीकृति की थी उसी तारतम्य में नगर पंचायत गुढ़ में लगभग आधा कि0मी0 एरिया तक शंकर जी गेट लेकर मण्डी के गेट तक काफी अतिक्रमण था उसी के चलते नगर परिषद गुढ़ के अतिक्रमण हटाए जाने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा एसडीएम गुढ़ व तहसीलदार गुढ़ को निर्देषित किया था कि तत्काल रोड के चारो तरफ जहॉ पर 50-50 फिट का अतिक्रमण था उसे हटाया जाय और रोड नाली व अन्य सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाय उसी के चलते नगर परिषद गुढ़ के सहयोंग से तहसीलदार गुढ़ और नगर पंचायत गुढ़ के सीएमओं द्वारा लगभग 01 सैकड़ा माकानों को जो रोड के किनारे पचासा में बने थे उसे ध्वस्त कर दिया गया, और रोड व नाली का निर्माण कार्य किया गया, जो सड़क के किनारे पचासा की भूमि बची थी, उसमें अभी अन्य कार्य निकाय द्वारा कराया जाना था लेकिन नगर परिषद गुढ़ के अध्यक्ष व सीएमओं के मिलीभगत से बस स्टैण्ड के सार्वजनिक स्थल पर जहॉ सैकड़ों लेगो का आना जाना बना रहता है, वहॉ पर शिवशंकर गुप्ता द्वारा माकान बना कर निर्माण कार्य किया जा रहा है, इतना ही नही विधुत विभाग द्वारा जो रोड के किनारे पोल गाड़कर उपभोक्ताओं को कनेक्षन दिया गया है, उस खम्भे को भी अतिक्रमणकारी ने माकान के अन्दर कर लिया, जिस कारण से गंभीर घटना घटित होने की आशंका बनी है, इस संबध में नगर परिषद गुढ़ की उपाध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह ने विगत दिनांक 21.09.2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी एवं प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन विभाग म0प्र0 शासन भोपाल, आयुक्त नगरीय प्रशासन भोपाल, कलेक्टर महोदय रीवा को पत्र लिखकर ईमेल के माध्यम से सूचना दी गई है, और इस बात से अवगत कराया गया है, कि नगर पंचायत गुढ़ में अतिक्रमण हट जाने के बाद जो भूमि सौन्दर्यीकरण के लिए बची थी उसमें अध्यक्ष एवं सीएमओं गुढ़ द्वारा अतिक्रमण कराया जा रहा है। यदि अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही नही की जाती है तो पूरे नगर में अतिक्रमण कारियों के हौसले बुंलद होगें और पुनः सड़कों में अतिक्रमण होगा और आवागमन पूरी तरह से प्रभावित होगा।

- Advertisement -

BJP MPBJP REWABy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment