Mauganj news:भाजपा विधायक के संरक्षण में व्यापक पैमाने पर हो रहे भ्रस्टाचार से दागदार भाजपा सरकार।
दलबदलू नगर परिषद अध्यक्ष के बचाव मे भाजपा के ही 09 पार्षदों के द्वारा भ्रस्टाचार के उठाये जा रहे मुद्दों को आखिर क्यों भाजपा विधायक कर रहे अनसुना…?
पूर्व कांग्रेस विधायक के आरोपों को मिल रहा बल
मऊगंज। भाजपा पार्षदों के हबाले से एक बार फिर आ रही बड़ी खबर नगर परिषद मऊगंज में भ्रस्टाचार में महारत हासिल अध्यक्ष और इंदौर से ही लोकायुक्त जांच में फसने के मऊगंज पहुंचे सीएमओ महेश पटेल का पुनः भ्रस्टाचार उजागर जिनके द्वारा भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में महिला पार्षदों को बगैर भेजे ही उनके नाम पर 90 हजार रुपये निकालने की चर्चा जोरों पर तो वहीं स्वर्ग बाहन और मडपम्प की खरीदी में भी शासनादेश की अनदेखी पर उपयंत्री राजेश पटेल के आपत्ति के बाद भी अध्यक्ष और सीएमओ ने सरकार को चूना लगाया गया है ।
विदित हो कि मऊगंज नगर परिषद को भाजपा विधायक के खुले संरक्षण में भ्रस्टाचारियो द्वारा जिस तरह से दीमक की तरह खोखला किया जा रहा है।
और इस पर जिला से लेकर प्रदेश तक बैठे प्रशासन के जिम्मेदारों के साथ ही भाजपा सरकार भी दो वर्षों से लगातार हो रहे भ्रस्टाचार पर जिस तरह से पर्दा डाल रही उससे तो पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना के लगाए आरोपो को सही बता रहा है कि यहां पर हो रहे भ्रस्टाचार और घूंसखोरी के रुपये प्रदेश की भाजपा सरकार तक पहुंच रहे हैं।