- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news: नटवरलाल जेई और भ्रष्ट सिस्टम से हार आउटसोर्स कर्मचारी ने लिखा सुसाइड नोट विभाग मे मची खलबली।

- Advertisement -

 

Rewa news: नटवरलाल जेई और भ्रष्ट सिस्टम से हार आउटसोर्स कर्मचारी ने लिखा सुसाइड नोट विभाग मे मची खलबली।

 

 

 

 

खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले अंतर्गत संभाग त्यौंथर का है जहा बिजली विभाग के वितरण केन्द्र कटरा में नवीन कनिष्ट अभियंता प्रभारी के भ्रष्ट कारनामों की खुली पोल कर्मचारियों के बीच मचा हड़कंप।

- Advertisement -

दरअसल विश्वसनीय सूत्रों द्वारा नाम न उजागर करके की शर्त पर बताया गया की वर्तमान कटरा वितरण केंद्र में कनिष्ट अभियंता प्रभारी अच्छेलाल पटेल को सहायक परीक्षण से कनिष्ट अभियंता का प्रभार दिया गया लेकिन प्रभार लेते ही इनके अंदर पैसों की भूख ने कई वर्षों के जरूरी दस्तावेजों को कबाड़ के भाव बिना किसी वरिष्ट अधिकारी को सूचना दिए कबाड़ी को बेच दिया गया जिसकी फोटो वीडियो सामने आया है जिसमे साफ तौर पर देखने को मिल रहा लगभग 7 क्विंटल से ज्यादा दस्तावेज कबाड़ी के वाहन में लोड किया जा रहा।

इतना ही नहीं कटरा वितरण केंद्र में आउटसोर्स कर्मचारियों का अन्यत्र दूर स्थानांतरण न करने की शर्त पर पैसों की डिमांड की जा रही ।
गौरतलब है पिछले 6 माह में आउटसोर्स कर्मचारियों के खासे स्थानांतरण हुए, इतना ही नहीं जिस आउटसोर्स को लाइन खंभे में चढ़ने का अधिकार नही है (कंपनी के नियमावली में नहीं है) जबरन संपूर्ण फीडर की जिम्मेदारी दी जा रही जो की नए फीडर की जिम्मेदारी से और लगातार स्थानांतरण के खेल से आउटसोर्स कर्मियो को लाइन दुर्घटना का भय सता रहा।

सूत्रों की माने तो नवागत कनिष्ट अभियंता अच्छेलाल पटेल को हर पल पैसों की भूख से बिजली चोरी के माध्यम से विभाग को काफी क्षति पहुंचाई जा रही । और प्रत्येक दिन क्षेत्र भ्रमण करके चोरी के प्रकरण मिलने पर कार्यवाही के बजाय मोटी राशि लेकर समझौता किया जा रहा।

आउटसोर्स के साथ अन्यायपूर्ण रवैए और कनिष्ठ अभियंता के तानाशाही रवैए से विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द वरिष्ट अलाधिकारिओ से मुलाकात करने पर हुआ बाध्य।

- Advertisement -

BJP MPBJP REWABy CM rajendra ShuklaCabinet minister Praduman Singh TomarChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCMD JabalpurCollector mauganjCollector rewaCongressElectricity department BhopalJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment