- Advertisement -

- Advertisement -

Mauganj news, थाना को हथकड़ी से जकड़ने की वीडियो वाइरल के बाद SP ने लिया मामले को संज्ञान, बदले गए थाना प्रभारी।

- Advertisement -

Mauganj news, थाना को हथकड़ी से जकड़ने की वीडियो वाइरल के बाद SP ने लिया मामले को संज्ञान, बदले गए थाना प्रभारी।

मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने दिया जोर का झटका धीरे से चुपचाप थाना प्रभारियों को किया इधर- उधर।

 

- Advertisement -

मऊगंज : बीते दिनों मऊगंज जिले के हनुमाना थाना में थाना परिसर को हथकड़ी लगाकर बंद करने के मामले में पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर ने संज्ञान लिया और कुछ थाना प्रभारी को इधर से उधर कर दिया है बता दें कि मऊगंज जिले के स्थानीय पत्रकार मिथिलेश त्रिपाठी अचानक हनुमाना थाना पहुंचे थे जहां थाना परिसर में लगे चैनल गेट को हथकड़ी से लॉक किया गया था इस मामले में पत्रकार द्वारा खबर चलाई जाने के बाद पुलिस अधीक्षक मऊगंज में संज्ञान लिया और थाना प्रभारी की बदली करते हुए हनुमाना थाना प्रभारी को हटाते हुए मऊगंज थाना प्रभारी कमान सौंपी गई है और मऊगंज में हनुमाना थाना प्रभारी को प्रभार दिया गया है।

स्थानीय पत्रकार मिथिलेश त्रिपाठी द्वारा प्रमुखता के साथ खबर चलाई गई थी आप इस खबर में वीडियो भी देख सकते हैं कि किस तरह से थाना को हथकड़ी से जकड़ा गया है अक्सर देखने को मिलता है कि पुलिस थाना और चौकियों में देर रात ताले लटका दिए जाते हैं मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस अधीक्षक मऊगंज ने थाना प्रभारियों में फेर बदल कर दिया है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressindian national CongressJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeSP mauganjViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment