- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, प्रभारी परियोजना अधिकारी की मनमानी पर नगर परिषद अध्यक्ष सेमरिया ने थाने में की लिखित शिकायत।

- Advertisement -

Rewa news, प्रभारी परियोजना अधिकारी की मनमानी पर नगर परिषद अध्यक्ष सेमरिया ने थाने में की लिखित शिकायत।

सेमरिया नगर परिषद सभागार का महिला बाल विकास विभाग की प्रभारी परियोजना अधिकारी ने तोड़वाया ताला हुई शिकायत।

 

रीवा । जिले के,सेमरिया नगर परिषद अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग सिरमौर परियोजना 2 सेमरिया परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका मिश्रा द्वारा आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को एकत्रित कर जबरन नगर परिषद के सभागार कक्ष का ताला तोड़कर पोषण आहार प्रदर्शनी लगाने का मामला सामने आया है बताया गया है कि प्रभारी परियोजना अधिकारी द्वारा कार्यक्रम करने पूर्व बिना किसी अनुमति के नगर परिषद पहुंची थी परियोजना अधिकारी सभागार में लगे ताले को कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर तोड़ दिया गया जब कि उस वक्त कोई भी नगर परिषद का जिम्मेवार अधिकारी एवं कर्मचारी सभागार में मौजूद नही था इस घटना को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रानी राजेंद्र विश्वकर्मा ने पार्षदों के साथ सेमरिया थाने में जाकर प्रभारी परियोजना अधिकारी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है और कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है वही प्रभारी परियोजना अधिकारी द्वारा भी कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को साथ लेकर थाना पहुंचकर शिकायत थाने में दी है कि नगर परिषद के सभागार में विवेक गौतम जो की भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी हैं उनके द्वारा ताला लगाना बताया गया है इस मामले में लोगों द्वारा बताया गया कि विवेक गौतम द्वारा पूर्व में प्रभारी परियोजना अधिकारी की कई शिकायतें की गई है विवेक गौतम से व्यक्तिगत खुन्नस मानते हुए झूठी शिकायत की है जबकि नगर परिषद से विवेक गौतम का कोई लेना-देना नहीं है नगर परिषद का सभागार नगर परिषद के अध्यक्ष और सीएमओ की अधीन होता है।

- Advertisement -

ताला तोड़ने का वीडियो वायरल।

नगर परिषद सभागार के कक्षा का ताला तोड़ने का एक वीडियो सामने आया है जिसमें महिला बाल विकास विभाग की कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद है प्रभारी परियोजना अधिकारी भी मौजूद हैं और एक व्यक्ति हथौड़ी और छेनी से ताला तोड़ रहा है नगर परिषद सभागार में कोई भी कार्यक्रम करने के लिए सहायक परियोजना अधिकारी को नगर परिषद अध्यक्ष या सीएमओ से अनुमति के साथ ही कक्षा के ताले की चाबी लेनी थी ना की खुलेआम किसी दूसरे विभाग के कार्यालय में जाकर बंद ताले को तोड़कर सरहंगाई दिखानी चाहिए। हालांकि नगर परिषद की अध्यक्ष द्वारा पुलिस में लिखित शिकायत दी गई है और ताला तोड़ने और तोड़वाने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गई है, इस मामले में जब विवेक गौतम से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रियंका मिश्रा द्वारा द्वेष भावना से उनके खिलाफ शिकायत की गई है और कुछ पत्रकारों पर भी निराधार आरोप लगाए गए हैं विवेक गौतम ने बताया गया की उनके ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच द्वारा उनके भ्रष्टाचार की शिकायत कमिश्नर कार्यालय में की गई थी जिसकी शिकायत की जांच हो गई है और कार्यवाही कमिश्नर कार्यालय में लंबित है प्रियंका मिश्रा के पति प्रसांत शुक्ला द्वारा रघुनंदन कोल की शिकायत वापस करवाने हेतु विवेक गौतम को फोन किया गया था किंतु विवेक गौतम द्वारा कहा गया की शिकायत कर्ता से आप स्वयं बात कर लीजिए शिकायत से मेरा कोई लेना देना नही है इसी बात को लेकर जबरिया विवेक गौतम का नाम परियोजना अधिकारी द्वारा घसीटा जा रहा है और आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ पर दबाव बनाकर उनसे झूठी गवाही दिलवाई जा रही है।

क्या कहती है नगर परिषद अध्यक्ष।

इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रानी राजेंद्र विश्वकर्मा, द्वारा बताया गया कि महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी द्वारा 40,से,50 की संख्या में आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को लाकर मीटिंग की बात कर्मचारियों से की जा रही थी मैं ऊपर अपने चेंबर में बैठी थी भैरव सभागार में केवल 15 से 20 व्यक्तियों के बैठने का स्थान है उनकी पोषण प्रदर्शनी सभागार में नही लगाई जा सकती थी इसलिए कर्मचारियों द्वारा सभागार का ताला नही खोला गया जिससे परियोजना अधिकारी जबरन सभागार का ताला तोड़वाया गया जो की उनके द्वारा शासकीय संपति का नुकसान किया गया जो की अमानवीय कृत्य की श्रेणी में आता है नगर परिषद के सभागार में कर्मचारियों द्वारा ही ताला बंद किया जाता है कार्यालय की मीटिंग होने पर ही ताला खोला जाता है नगर परिषद में कोई भी कार्यक्रम करने से पहले नगर परिषद से अनुमति ली जाती जिसका पालन प्रभारी परियोजना अधिकारी द्वारा नही किया गया जब की उनके द्वारा बाहर हाल में पोषण प्रदर्शनी का कार्यक्रम किया जा रहा था अपने हठ धर्मिता के चलते उनके द्वारा सभागार का ताला तोड़ा गया एवम कांग्रेस पार्टी के नेताओ को बुलवाकर शोर शराबा कराया जा रहा था उनके द्वारा ऐसा प्रतीत हो रहा था की उनके द्वारा कार्यालय में अनशन प्रदर्शन कराया जा रहा था उनके इस प्रकार के कार्य से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है इस कृत्य कार्यालय के सभी कर्मचारी परेशान हुए जिसकी लिखित शिकायत मेरे एवम पार्षद गणों द्वारा थाना प्रभारी से की गई है और न्यायोचित कार्यवाही की मांग की गई है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeSP rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment