Rewa news, गांधी जयंती पर भाजपाई हुकूमत से नाराज किसानों ने त्यागी सदस्यता भू माफिया पैदा कर रही भाजपा: शिव सिंह।
रीवा । अमिलकी गांव के किसान गांधी जयंती अवसर पर भी आमनिस्तारी तालाब को बचाने अनिश्चितकालीन धरने पर रहे धरना स्थल पर ही महात्मा गांधी की जयंती उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई जहां मुख्य अतिथि की हैसियत से संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट उपस्थित रहे तथा अध्यक्षता बीकेयू के प्रदेश महासचिव उमेश पटेल ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान नेता इंद्रजीत सिंह शंखू बंसल समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बंसल उपस्थित रहे मुख्य अतिथि शिव सिंह ने जैसे ही अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा ही भू माफिया पैदा कर रही है जिले में मंत्री से लेकर सांसद विधायक तक भारतीय जनता पार्टी से ही हैं लेकिन अनिश्चितकालीन धरने के 10 दिन पूरे होने के बाद भी आज तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा पीड़ित ग्रामवासियों का हाल जानने नहीं आया लगातार भाजपा की सरकार में किसानों मजदूरों का शोषण हो रहा है तभी अमिलकी गांव के वरिष्ठ किसान अजय सिंह भाजपा के खिलाफ नाराजगी जताते हुए यह कहे की आज गांधी जयंती है हमें गुमराह करके भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी का सदस्य बनाया था लेकिन आज तक तालाब को मुक्त नहीं कराया गया न ही आवारा जानवरों पर प्रतिबंध लगाया गया किसानों मजदूरों के साथ बिजली बिल के माध्यम से लूट जारी है पार्टी हमारा शोषण कर रही है इसलिए आज मैं बीजेपी की पार्टी सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।
किसानों ने जिले भर के सभी किसान मजदूर भाइयों से अपील करता हूं कि भाजपा सबसे खराब पार्टी है हम सभी को तत्काल पार्टी छोड़ देनी चाहिए तभी गांव के और भी किसानों जिनमें आनंद सिंह उप सरपंच रमेश सिंह विकास सिंह अनिल सिंह रामनारायण सिंह धीरेंद्र सिंह आदि ने भी भारतीय जनता पार्टी सरकार को अंग्रेजी हुकूमत का नाम देते हुए एक-एक करके पार्टी की सदस्यता त्यागने का ऐलान कर दिया धरना स्थल पर बैठे उक्त सभी किसानों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें ऑनलाइन सदस्य बनाया था अब हम जनविरोधी भाजपा के किसी भी सूरत में सदस्य नहीं है मौके पर ही भाजपा की सदस्यता त्यागने वाले सभी वरिष्ठ किसानों को मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने सम्मानित किया और अपील किया कि यही अभियान सभी किसान मज़दूरों को चलाना पड़ेगा तभी हम सब अपनी लड़ाई में सफल होंगे अनिश्चितकालीन धरने में प्रमुख रूप से ग्रामवासी उप सरपंच रमेश सिंह राजरूप पटेल सुखलाल साकेत नंदकिशोर सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में आंदोलनकारी ग्रामीण साथी उपस्थित रहे।