- Advertisement -

- Advertisement -

मऊगंज : लौर थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए अवैध शराब बेचते आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब कि बरामद! 

- Advertisement -

मऊगंज : लौर थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए अवैध शराब बेचते आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब कि बरामद!

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्रीमती रसना ठाकुर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय व एसडीओपी मऊगंज सुश्री अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में
लौर थाना प्रभारी जगदीश सिह ठाकुर एवं हमराह स्टाफ के द्वारा आज दिनांक 4/10/24 को मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम तडौरा में एक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से बिक्री कि जा रही शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है!
पुलिस ने बताया कि ग्राम तडौरा निवासी लोकेश सिंह पिता शिवभगत सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी तडौरा थाना लौर जिला मऊगंज जो अपने घर में अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है!
गुप्त सूचना मिलने के बाद आरोपी के घर में दविश दी गई, जिसके कब्जे से 58 पाव अवैध देसी प्लेन मदिरा (कुल कीमती 5800/- ) जप्त कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे कि कार्यवाही कर रही है!
इस कार्यवाई टीम में: लौर थाना प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश ठाकुर, सउनि योगेन्द्र तिवारी, आरक्षक सूरज तिवारी, अरुणेन्द्र सिंह, देवेश चतुर्वेदी शामिल रहे।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector mauganjJansampark BhopalJansampark rewaMP NEWSSP mauganjViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment