नायब तहसीलदार को नोटिस, पटवारी निलंबित
रीवा, अनुविभागीय अधिकारी सिरमौर ने पटवारी हल्का बेढ़ौआ के पटवारी श्रीमती प्रियंका सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में विचाराधीन प्रकरण के स्थगन आदेश के बाद भी पटवारी द्वारा नक्शा तरमीम कर दिया गया. कार्य के प्रति लापरवाही व वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर पटवारी श्रीमती सिंह को निलंबित करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय जाँच भी संस्थित की गई है. निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय सिरमौर नियत किया गया है. अनुविभागीय अधिकारी ने वृत्त बैकुण्ठपुर के नायब तहसीलदार मनोज शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने उपरोक्त प्रकरण में पटवारी द्वारा नक्शा तरमीम करने तथा प्रवाचक का कार्य संतोषजनक नहीं होने पर नायब तहसीलदार को समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.