- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, प्राचार्य की मेहरबानी से चौकीदार के हवाले CM राइज विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई देखिए पूरा नज़ारा।

- Advertisement -

Rewa news, प्राचार्य की मेहरबानी से चौकीदार के हवाले CM राइज विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई देखिए पूरा नज़ारा।

सीएम राइज विद्यालय मऊगंज प्राचार्य की मनमानी आई सामने, सुरक्षा कर्मी के भरोसे छात्रों की पढ़ाई।

 

- Advertisement -

विराट वसुंधरा/ सुखवंत मिश्रा
मऊगंज। मध्य प्रदेश की सरकार सरकारी स्कूलों की शिक्षा को पटरी पर लाने लगातार प्रयास कर रही है सर्व सुविधा युक्त आधुनिक तरीके से सरकारी स्कूल में बच्चों को शिक्षा दिए जाने के लिए करोड़ों की लागत से सभी तहसील क्षेत्र में सीएम राइस विद्यालय बनाए जा रहे हैं लेकिन स्कूल के अंदर क्या हो रहा है इसको देखने वाला कोई नहीं है हम बात कर रहे हैं नवगठित
मऊगंज जिले की जहां मुख्यालय स्थित सीएम राइज विद्यालय में क्लास के अंदर शिक्षक नहीं बल्कि सुरक्षाकर्मी बच्चों को पढ़ाते देखे गए हैं हमारा यह उद्देश्य नहीं है कि हम किसी व्यक्ति के पद के आधार पर उसकी योग्यता का मापदंड तय करें यह बहुत अच्छी बात है कि कोई सुरक्षाकर्मी अपनी योग्यता और प्रतिभा के आधार पर शिक्षक का कार्य कर रहा है और बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहा है लेकिन सवाल यह उठता है कि विद्यालय में जो शिक्षक पदस्थ हैं वह क्या कर रहे हैं सरकार उन्हें शिक्षक के रूप में लाखों रुपए महीने वेतन किस बात का दे रही है जब शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर सकते तो उन्हें सीएम राइज विद्यालय मऊगंज में पदस्थ क्यों किया गया है।

विराट वसुंधरा समाचार पत्र की टीम जब सीएम राइस विद्यालय मऊगंज पहुंची तब यह सारी घटना कैमरे में कैद हुई सीएम राइज विद्यालय की प्राथमिक पाठशाला में काफी संख्या में बच्चे क्लासरूम में बैठे पढ़ाई कर रहे थे और बच्चों को पढ़ने वाला विद्यालय में सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात है जब मीडिया कर्मियों ने संबंधित सुरक्षाकर्मी से यह पूछा कि आपको पढ़ाने का अधिकार किसने दिया तो सुरक्षा कर्मी ने कहा कि प्रिंसिपल साहब ने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा है उसके आदेश पर बच्चों को पढ़ाता हूं इसके अलावा एक और मामला सामने आया जहां सुरक्षा की जिम्मेवारी स्कूल में पदस्थ चपरासी को सौंपी गई है हालांकि यह कोई नई बात नहीं है यहां काफी लंबे समय से इस तरह से प्राचार्य की मनमानी का सिलसिला जारी है।

बताया जाता है कि सीएम राइस विद्यालय मऊगंज में पदस्थ प्रिंसिपल द्वारा सेवा निवृत्त कर्मचारियों को बुलाकर बिना किसी आदेश के कंप्यूटर कक्ष में कार्य करवाया जाता है और उधर क्लास रूम में शिक्षकों की जगह सुरक्षाकर्मी बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं स्कूल के प्राचार्य द्वारा पूरे विद्यालय की व्यवस्था शासन के नियमों को दरकिनार कर स्वयं का अपना नियम बनाकर सिस्टम को चलाया जा रहा है और विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों को मनमानी पूर्ण तरीके से प्राचार्य द्वारा छूट दी गई है अब ऐसे में यह गौर करने वाली बात है कि सीएम राइज विद्यालय मऊगंज के छात्रों का रिजल्ट और बच्चों का भविष्य शिक्षकों के भरोसे नहीं बल्कि भगवान भरोसे चल रहा है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCM rise schoolCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewamauganjMP educationMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment