रीवा. शहर में इन दिनों नकली किन्नर बनकर बदमाश लूट कर रहे हैं। शहर में चार महिलाओं को लूटे जाने की वारदात सामने आई है। इस घटना के बाद से लोग दहशत में हैं। पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत समान थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले में उदासीन रवैया अपनाते हुए अब तक एफआइआर दर्ज नहीं किया है। मामले में जांच कराए जाने की बात कही गई है।
चार महिलाओं के साथ कोष्टा के नजदीक रतहरा मोहल्ले में यह वारदात हुई है। जिसमें बदमाशों ने किसी के कान से झुमके और बाली तो किसी की उंगली से अंगूठी निकाल ली है। इतना ही नहीं घर के आसपास जो भी सामग्री मिली उसे भी उठाकर भाग गए हैं। इस घटना की जानकारी मिलने पर मोहल्ले के आसपास के लोगों में डर बना हुआ है। यह भी बदमाश चार पहिया वाहन में सवार हो कर आए थे और किन्नर के वेश में थे। तालियां बजाकर लोगों से पैसों की मांग कर रहे थे। इस दौरान जहां पर घरों में महिलाएं अकेली मिलीं वहां पर वारदात को अंजाम दिया।
कान की बाली और झुमके नोच लिए
घटना के संबंध में पीड़ित महिलाओं नें बताया कि नकली किन्नरों ने जबरन उनके कान की बाली और झुमके नोच लिए। इतना ही नहीं एक महिला के घर में घुसकर उसके हाथ की उंगली से सोने की अंगूठी तक छीन ली और तो और घर के बाहर रखी हुई नई लेडीज स्लीपर और सूखने के लिए फैलाई गई चादर और तकिया की खोली भी उठाकर ले गए। पीड़ित सावित्री मिश्रा ने बताया, घर के बाहर बैठी थीं। इसी दौरान तालियां बजाते हुए दो किन्नर आए और दे-दे मैया कर रुपए मांग रहे थे। वह कुछ देने भीतर जातीं, इसी बीच तीसरे ने कान की बाली नोच ली। जब तक हल्ला मचाई सभी भाग निकले।
पैसे नहीं, गले का चाहिए बोलकर खींच ली चेन
पीड़िता श्रद्धा सिंह ने कहा कि उनकी हाथ की अंगूठी घर के भीतर घुसकर निकालकर भाग गए। महिला बाल विकास विभाग में काम करने वाली चिंता सिंह ने बताया कि पहले दो की संया में किन्नर आए और फिर दो और आ गए। वह कुछ मांग रहे थे, तो किन्नर समझ कर पहले चावल देने का प्रयास किया लेकिन मना कर दिया। जब उन्हें कुछ पैसे देने का प्रयास किया तो बोले कि पैसे नहीं गले का चाहिए और चेन खींच लिया। इतना ही नहीं घर के बाहर रखी चप्पल और चादर आदि उठा ले गए। इनका मकान एकांत में होने की वजह से शोर मचाने पर कोई बाहर से भी नहीं आया, तब तक सभी भाग गए।