Rewa news: भंडारे में गया था परिवार, 15 लाख की चोरी
रीवा. भंडारे में शामिल होने गए परिवार के घर को चंद मिनटों में ही चोरों ने साफ कर दिया। दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने लाखों रुपए के जेवर पार कर सनसनी फैला दी। पीड़ित द्वारा शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई है लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित परिवार ने स्थानीय बदमाशों पर घटना को अंजाम देने का संदेह जताया है।
रेलवे में वाचमैन रमेश मिश्रा के सूने घर को बदमाशों ने निशाना बनाया है। परिवार मोहल्ले में आयोजित भंडारे में शामिल होने गया था। इधर उनके सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया। पीछे के रास्ते से बदमाश अंदर दाखिल हुए। उन्होंने अलमारी और बक्से को तोड़ा जिसमें परिवार की जीवन की कमाई रखी हुई थी जो चोरों के हाथ लग गई। पत्नी बेहोश हो गई। पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने नहीं पहुंची। पीड़ित परिवार ने कालोनी में सक्रिय नशेडिय़ों पर ही चोरी का संदेह जताया है। थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली थी जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है।
बेटी की शादी के लिए बनवा रखे थे गहने: रमेश मिश्रा ने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवर बनवाकर रखे हुए थे जिसे लेकर आरोपी चंपत हो गए। कुछ देर बाद जब परिवार लौटकर आया तो बाहर का दरवाजा अंदर बंद था और ताला टूटा था। पीछे के रास्ते से वे घर के अंदर गए तो पूरा सामान गायब था।