- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, जनपद सीईओ रीवा का दिमागी संतुलन बिगड़ा .. एसकेएम

- Advertisement -

Rewa news, जनपद सीईओ रीवा का दिमागी संतुलन बिगड़ा .. एसकेएम

रीवा जिले के ग्राम पंचायत भवन बिहरा में विगत कई दिनों से किसान हाका दल द्वारा बंद कराए गए आवारा मवेशियों को खाना पानी की व्यवस्था कराए जाने को लेकर सरपंच जय सिंह के साथ एसकेएम के नेता इंद्रजीत सिंह शंखू दोपहर 2:00 बजे जनपद कार्यालय रीवा पहुंचकर जनपद सीईओ हलधर मिश्रा से मुलाकात कर यह कहा कि ग्राम पंचायत भवन में कई दिनों से आवारा मवेशी किसानों द्वारा बंद कराए गए हैं पूर्व में भी सरकार एवं जिला प्रशासन के आदेश मुताबिक बंद कराए गए थे जिनको कई वाहनों में अन्य गौशालाओं में ले जाया गया था लेकिन कई दिनों से यह व्यवस्था बंद है आवारा पशुओं के खाने-पीने का इंतजाम नहीं हो पा रहा है भोजन के अभाव में उनकी मौत भी हो सकती है इसलिए या तो उन्हें गौशाला भेजा जाए या फिर उनके खाने पीने का इंतजाम किया जाए।

- Advertisement -

इसी बात को लेकर सीओ जनपद भड़क गए और सरपंच से बोले की तत्काल जाकर पंचायत भवन का ताला खोलकर पशुओं को बाहर कर दो किसान अपनी फसल बचाएं चाहे न बचाए तथा सीओ के साथ बैठे कर्मचारी महेश सोनी ने भी किसान नेता से गरम मिजाजी में बात किया तब किसान नेता ने कहा कि सरपंच क्या गेट खोलेंगे आप स्वयं चलकर खोल दें किसान नेता ने यह भी कहा कि सरकार एवं कलेक्टर ने ऐसे आदेश स्वयं जारी किए हैं आप उनका पालन करिए राजनीति न करें लेकिन सीओ अपना आपा खोते गए

इस मामले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने कहा कि जनपद सीईओ का प्रशासनिक आचरण ठीक नहीं था उनका दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है सरकार एवं जिला प्रशासन सीओ का दिमागी संतुलन ठीक कराए तथा आवारा पशुओं का इंतजाम कराए अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा सीओ के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment