बगैर लाइसेंस के चल रहा साधन रेस्टोरेंट, मामला दर्ज
रीवा: खाद्य विभाग की टीम ने शहर में चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कई मिष्ठान की दुकानों और रेस्टोरेंट्स की जांच की। इस दौरान उर्रंहट में स्थित शिवम् स्वीट्स में साधन रेस्टोरेंट बिना लाइसेंस के संचालित पाया गया। रेस्टोरेंट का लाइसेंस न होने पर संचालक अनिल गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
जांच के तहत, अधिकारियों ने रेस्टोरेंट से रसगुल्ला और दही के नमूने लिए। इसके अलावा, इटोरा में किसान डेयरी से गुलाब जामुन और सोन पपड़ी के नमूने भी लिए गए। वहीं, इलाहाबाद रोड पर स्थित गोप जी स्वीट्स का निरीक्षण कर स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए और वहां से मावा कलाकंद और नमकीन के नमूने लिए गए। इस अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे और साबिर अली भी मौजूद थे।