- Advertisement -

- Advertisement -

Maihar news:अमरपाटन मे प्राइवेट अस्पतालों की भरमार!

- Advertisement -

Maihar news:अमरपाटन मे प्राइवेट अस्पतालों की भरमार!

 

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

मैहर। विराट वसुंधरा न्यूज़।अमरपाटन मे झोलाछाप डॉक्टर किसकी सह से अमरपाटन मे धड़ल्ले के साथ अपनी क्लीनिक चला रहे है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आंख मूंदे हुए लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रहे है। अभी हाल ही मे लालपुर मे डॉ.शुक्ला द्वारा एक मरीज का उपचार किया गया। जब वह मरीज गंभीर स्थित मे हो गया तो उसको अमरपाटन सीएचसी भेज दिया गया जहां पर उसकी मौत हो गई ।इसी प्रकार से लालपुर मे ही दो बंगाली डॉक्टर हैं। अमरपाटन बीएमओ के द्वारा छापा डाला गया तो इनकी क्लीनिक दो तीन दिन के लिए बंद हुई और फिर बाद मे खुल भी गई ।इसी प्रकार से बक्शी डॉक्टर जो पेट्रोल पंप के सामने है तथा मैहर रोड कंचन ढाबा के पास ओम सांई क्लीनिक खुला है इनकी डिग्री क्या है यह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही जाने। सूत्रो का कहना है की इनकी कोई वैधानिक डिग्री नही है । डॉक्टर एस एन राय डिग्री का पता नही और दवाई ऐलोपैथी की कर रहे हैं।सत्यजीत राय डिग्री बीएएमएस आयुर्वेद लेकिन ऐलोपैथी चिकित्सा कर रहे हैं। इसी तरह डॉ.प्रकृति राय की कौन सी डिग्री है यह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं। डॉ.एस एन राय के द्वारा एक क्लीनिक ग्राम जरमोहरा मे चलाया जा रहा है तो वहीं डा. एल के रिचारिया की डिग्री आल्टरनेटिव मेडिसिन है, लेकिन दवाई ऐलोपैथी लिखते है। ठीक इसी प्रकार डा. एस के त्रिपाठी डिग्री आल्टरनेटिव मेडिसिन और इलेक्ट्रापैथी है लेकिन चिकित्सा पद्धति ऐलोपैथी है ।अमरपाटन मे केवल डा. गुप्ता ही एक ऐसे डाक्टर है जो आयुर्वेद के डाक्टर होते हुए आयुर्वेद का ही इलाज करते है । अब सबसे बडा सवाल यह है कि अमरपाटन के दर्जनों प्राइवेट चिकित्सालय की तहकीकात करने वाला कोई नहीं है। है ।इनके पास रखी दवाइयां मिनी मेडिकल स्टोर जैसी हैं लेकिन न तो ड्रग इंस्पेक्टर और न ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे है ।यदि कहा जाए तो इनकी क्लीनिक अमरपाटन बीएमओ और सीएमएचओ सतना की मिलीभगत के चलते चल रही है।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCmho SatnaCollector MaiharCommissinor rewaCongressJansampark BhopalJansampark rewaMP NEWSSP MaiharViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment