- Advertisement -

- Advertisement -

Sidhi news:निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखने पहुंचें सीईओ, मचा हड़कंप!

- Advertisement -

Sidhi news:निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखने पहुंचें सीईओ, मचा हड़कंप!

 

 

 

 

 

 

सोसल मीडिया के माध्यम से सीईओ के पास पहुंचीं थीं शिकायत सचिव एवं रोजगार सहायक को लगाई फटकार

- Advertisement -

जिले के जनपद पंचायत मझौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत चमराडोल में पंचायत द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जनपद के तेजर्रार सीईओ एस एन द्विवेदी को सोसल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया था, घटिया निर्माण कार्य की जानकारी मिलते ही सीईओ एसएन द्विवेदी आकस्मिक निरीक्षण करने ग्राम पंचायत चमराडोल पहुंच गए, जहां उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक को फटकार लगाते हुए बेहतर कार्य कराने की हिदायत दी है।
उल्लेखनीय हैं कि जिले के मझौली जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ एस एन द्विवेदी की पहचान ही एक नेक एवं ईमानदार अफसर के रूप में होते ही, खास बात यह है कि इनके क्षेत्र के राजनेता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इनके कार्यों से काफी प्रसन्न रहते है। यहीं वजह है कि वह अपना तबादला कराना चाहते हैं लेकिन आमजन एवं नेता उन्हें छोड़ना नहीं चाहते। सोसल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचें सीईओ श्री द्विवेदी एक बार फिर लोगों के मन में बस गए हैं। बताया गया है कि सीईओ ने निर्माण कार्यों का जायजा लेकर उपयंत्री के साथ सचिव एवं रोजगार सहायक को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए।
बताते चलें कि विगत दिनों ग्राम पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर कुछ ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सीईओ के पास शिकायत किए थे जिसे गंभीरता से लेते हुए वह बिना किसी सूचना के तकनीकी अमला के साथ पहुंच गए और सुदूर सड़क संपर्क एवं उस सड़क में निर्माणाधीन पुलिया का जायजा लिया। वहीं मौके पर काम कर रहे मजदूरों से मजदूरी के संबंध में भी जानकारी ली गई। ग्रामीणों से भी निर्माण कार्य के उपयोगिता को लेकर संवाद किया। श्री द्विवेदी ने बताया कि जिला में भी मीटिंग होती है और जनपद कार्यालय में भी काम होता है फिर भी सप्ताह में 2 दिन गुरुवार और शुक्रवार को ग्राम पंचायतों का भ्रमण करने के लिए निर्धारित किया हूं उसी के तहत अभी चमराडोल में हूं फिर ग्राम पंचायत पथरौला में भी जाना है।

हॉट बाजार वसूली पर मांगा जवाब

सीईओ ने इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राम पंचायत चमराडोल के हाट बाजार में सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा व्यापारियों से बेजा वसूली की शिकायत पर जिम्मेवारों से जबाव मांगा है। वहीं मौके पर मौजूद व्यापारियों से मामले के संबंध में चर्चा कर जानकारी चाही है। सचिव ने बताया कि जब तक बाजार की बोली नहीं होती है तब तक ग्राम पंचायत को वसूली के लिए कहा गया है जिसके तहत रोजगार सहायक के द्वारा व्यापारियों से शुल्क लिया जाता है लेकिन व्यापारी से 10 या 20 रु ही लिया जाता है। इस संबंध में उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को हिदायत देते हुए कहा कि व्यापारियों के साथ वसूली को लेकर कोई जोर जबरदस्ती की शिकायत नहीं आनी चाहिए और अब अगर इस तरह की जानकारी मिलेगी तो दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी।
इनका कहना है।
मैं तकनीकी अमले के साथ ग्राम पंचायत के सुदूर सड़क संपर्क एवं पुलिया निर्माण कार्य का जायजा लिया हूं निर्देश भी दिया हूं। हाट बाजार के वसूली के संबंध में भी स्पष्टीकरण लिया हूं।
एसएन द्विवेदी,सीईओ जनपद पंचायत मझौली।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaCEO jila Panchayat sidhiChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector SidhiCongressJansampark BhopalJansampark rewaMP governmentMP NEWSSP sidhiViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment