Rewa news:समान थाने का आरक्षक अमित सिंह ने युवक को रोक कर बेदम पीटा
शरीर में आई गंभीर चोटें, डर के कारण नहीं लिखवा पा रहा रिपोर्ट
रीवा।। रीवा जिले के समान थाना में पदस्थ आरक्षक अमित सिंह सहित उसके अन्य साथी गण रात्रि के 11:30 बजे रतहरा ओवर ब्रिज के नीचे थार गाड़ी में बैठकर आने जाने वाले लोगों को रोक कर उनसे पैसा वसूली और न देने पर उन्हें थाने ले जाकर फर्जी धाराओं में फसाने की धमकी और उनसे पैसा वसूलने का काम कर रहे थे उसी दरमियान एक युवक पियूष विश्वकर्मा उसी रास्ते से गुजर रहा था पीयूष विश्वकर्मा को रोका गया जब उसने पैसा देने से मना किया तो उसे अमित सिंह, मनीष पटेल, अतुल पटेल, लाल बादशाह सहित अन्य आधा दर्जन लोगों के द्वारा युवक को बेरहमी से मारा गया किसी तरह युवक वहां से भाग निकला उसके बाद स्थानीय मीडिया कर्मियों से बताया कि मुझे इनके द्वारा बुरी तरह से मारा पीटा गया है मुझे गंभीर चोटें आई हैं जिस कारण में डरा सहमा हूं कि अगर मैं रिपोर्ट करूंगा तो मेरे ऊपर पुनःमारपीट करेंगे और फर्जी मामले दर्ज कर मुझे जेल में डालने का काम करेंगे मीडिया के माध्यम से पियूष विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि ऐसे पुलिसकर्मी तथा अन्य साथी गणों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो जिसे राहगीर बिना डरे सहमे आवागमन कर सकें यह पूरा घटना रात्रि 11 : 25 का है फरियादी ने बताया कि समान थाना का आरक्षक अमित सिंह सहित उसके अन्य आधा दर्जन साथियों ने मुझे बेरहमी से मारा J .N सिटी कॉलेज के पास की घटना है अब यह देखना बाकी होगा कि इस तरह गुंडागर्दी करने वाले पुलिसकर्मी अमित सिंह सहित अन्य साथियों पर क्या कार्रवाई पुलिस अधीक्षक करते हैं अगर यह रवैया पुलिस का रहा तो आम जनता में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो सकता है और पुलिस के रवैया के कारण जनता का भरोसा खत्म हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक यह कोई पहली घटना नहीं है ऐसी कई घटनाएं पहले भी घट चुकी हैं जिसमें पुलिस कर्मियों के द्वारा लोगों को बेरहमी से मारा जाता है और उन्हें फर्जी मामलों में जेल में डाल दिया जाता है सूत्र बताते हैं कि पैसे की लालच में पुलिसकर्मी इतने अंधे हो गए हैं कि किसी भी बेगुनाह आदमी के साथ हफ्ते महीने में ऐसी दरिंदगी करते रहते हैं लेकिन उम्मीद है कि पुलिस अधीक्षक इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसी गुंडागर्दी करने वाले एवं दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
पुलिस विभाग को बता देना चाहते हैं कि पुलिस कर्मियों से ही नाराज मऊगंज के विधायक पुलिस कर्मियों के कारण एसपी डीएसपी आदि अधिकारियों के सामने दंडवत प्रणाम करते हुए कार्यवाही की मांग करते नजर आ रहे हैं ।यह नजारा देखने के बाद तो पुलिस अधीक्षक जरूर ऐसे पुलिसकर्मी पर कार्यवाही करेंगे। आगे ऐसी कोई विधायक या जनता पुलिसकर्मी से आहत न हो इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों को ऐसी गुंडागर्दी करने वाले पुलिस कर्मियों पर समय रहते कार्रवाई करनी चाहिए।