Sidhi news:आतंकी हमलें का शिकार हुए अनिल शुक्ला का तीसरे दिन घर पहुंचा शव!
अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगों की जुटी भीड़
मृतक को शहीद का दर्जा दिलाने परिजनों ने उठाई मांग
जिले के इंजीनियर अनिल शुक्ला की रविवार रात जम्मू-कश्मीर में टनल निर्माण के दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इंजीनियर को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग कर रहें हैं। बता दें कि जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम डिठौरा के अनिल शुक्ला (45) एक निजी कंपनी में बतौर मैकेनिकल इंजीनियर कार्यरत थे। जुलाई में अंतिम बार घर आए थे अनिल के परिजनों को सोमवार सुबह मृत्यु की सूचना मिली। अनिल शुक्ला के एक पुत्र और एक पुत्री है। पिता विश्वनाथ शुक्ला ने बताया कि बेटे से रोज फोन पर बात होती थी। उनकी मौत से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के कायराना हमले में जिले के रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत डिठौरा निवासी अनिल शुक्ला कि जान चली गई है, मंगलवार दोपहर शव घर पहुँचा है जहां अंतिम संस्कार में शामिल होने तथा उनका अंतिम दर्शन के लिए जनप्रतिनिधियों सहित लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। घर मे शव पहुचते ही परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल रहा, इस घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इस घटना के बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचे सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा से शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई है, सांसद ने सभी मांगो को रखने की बात कही है, उनका कहना था कि उनके तन में भले ही सेना की बर्दी नही थी पर वे केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। वही कांग्रेसी नेताओ का कहना था कि सरकार शहीद का दर्जा दे एवं उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दे क्योकि घर मे यही कमाने वाले थे और उन्होंने बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना देखा था अब उन सपनों को सरकार पूरा करे। जैसे ही शव गाँव लाया गया उस दौरान अंतिम दर्शन करने परिजन उमड़ पड़े और अंतिम दर्शन करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है।
साथी ने सुनाई हादसे की कहानी
शव के साथ जम्मू कश्मीर से आये इफको इंफ्राटेक कंपनी में कार्यरत राजकुमार शर्मा ने बताया अमरनाथ यात्रा मार्ग पर कम्पनी काम कर रही थी ये पूरा घटनाक्रम अचानक से हो गया दो लोग घुसे और फायरिंग करने लगे, पहले मेस में गोली मारे है फिर उसके बाद ऑफिसर मेस में घुस कर मारे है, कम्पनी द्वारा अभी तत्काल में दो लाख रुपये की सहायता प्रदान की और जल्द ही सहायता राशि खाते में डाली जाएगी।
सांसद ने बंधाया परिजनों का ढांढस
जम्मू कश्मीर में टनल निर्माण का कार्य करा रहे इंजिनियर अनिल शुक्ला का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम डिठौरा पहुंचने की जानकारी मिलते ही सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा पहुंच गए, रोते बिलखते परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली, एवं परिजनों सहित उमड़ी भीड़ द्वारा शहीद का दर्जन दिलाने वालों की मांग पर कहा कि सरकार और पार्टी के वरिष्ठजनों तक यह बात पहुंचाई जाएगी। उन्होंने सरकार की तरफ से परिजनों का ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।