- Advertisement -

- Advertisement -

Maihar news:मैहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 154 तक पहुंचा, प्रशासन निष्क्रिय, आमजन में चिंता!

- Advertisement -

Maihar news:मैहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 154 तक पहुंचा, प्रशासन निष्क्रिय, आमजन में चिंता!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मैहर: शहर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 154 पर पहुंच गया, जो ‘मध्यम’ से ‘खराब’ श्रेणी में आता है। AQI के इस स्तर पर सांस संबंधी बीमारियों से ग्रस्त लोगों और बच्चों के लिए खतरा बढ़ जाता है।

- Advertisement -

इसके बावजूद, प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों की चिंताएँ और बढ़ गई हैं। आम जनता का कहना है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बावजूद प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है। लोग खुलेआम फैक्ट्रियों और वाहनों से निकलने वाले धुएं को इसका प्रमुख कारण मान रहे हैं।

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। पर्यावरण संरक्षण के उपायों की आवश्यकता महसूस की जा रही है, ताकि प्रदूषण पर काबू पाया जा सके।

प्रशासन को अब आम जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector MaiharCommissioner Rewa divisionCongressJansampark BhopalJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSSP MaiharViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment