- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, रिटायर्ड क्षेत्रीय संचालक व CMHO ने अपने ही कार्यालय के सामने गैंगवाजी और भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया धरना।

- Advertisement -

Rewa news, रिटायर्ड क्षेत्रीय संचालक व CMHO ने अपने ही कार्यालय के सामने गैंगवाजी और भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया धरना।

 

- Advertisement -

रीवा। जिले का स्वास्थ्य विभाग हमेशा किसी न किसी रूप में सुर्खियों में रहता है लेकिन इन सुर्खियों के बीच जब कोई अधिकारी सेवा निवृत होने के बाद अपने ही कार्यालय के सामने भ्रष्टाचार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठ जाए तब ऐसे में कहा जा सकता है कि पानी सर से ऊपर जा चुका है हम बात कर रहे हैं रीवा के चर्चित सीएमएचओ और क्षेत्रीय संचालक रहे डॉ बी एल मिश्रा की जो दिनांक 24 अक्टूबर को रीवा सीएमएचओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठे थे उनका आरोप है कि सीएमएचओ कार्यालय और क्षेत्रीय संचालक कार्यालय में मनमानी चल रही है यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है और अधिकारी उसने शामिल है हालांकि वह सेवानिवृत होने के बाद अपने स्वत्त्व भुगतान नहीं दिए जाने को लेकर धरने पर बैठे थे इस संबंध में सीएमएचओ डॉ संजीव शुक्ला द्वारा बताया गया कि हमारे कार्यालय में उनका स्वत्व अब कुछ भी शेष नहीं है जो भी था उसे बनाकर भेज दिया गया है।

बता दें कि रीवा के इतिहास में पहली बार कोई सीएमएचओ रिटायर होने के बाद अपने ही कार्यालय के सामने सिस्टम के खिलाफ धरनें पर बैठे थे पूर्व क्षेत्रीय संचालक डॉक्टर बी एल मिश्रा ने 21 अक्टूबर को लिखे पत्र में जिला प्रशासन को आगाह करते हुए कहा था कि हमारे स्वत्व का भुगतान अगर 48 घंटे के अंदर नहीं किया जाता तो वह भूख हड़ताल में बैठने को बाध्य होंगे और पत्र की प्रतिलिपि क्षेत्रीय संचालक से लेकर रीवा कमिश्नर, रीवा कलेक्टर, एसपी रीवा सहित समाचार पत्रों को भी प्रेषित की थी जब समय सीमा पर उनका कार्य नहीं हुआ तो वह भूख हड़ताल पर बैठ गए थे।

डॉ बी एल मिश्रा के धरने पर बैठने के बाद स्वास्थ्य विभाग में क्या चल रहा है उन्होंने खुद खुलासा कर दिया भ्रष्टाचार से लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में हुए घोटाले तक की उन्होंने बात कह दी और यह भी कहे की यहां कुछ लोगों की अलग से मनमानी चलती है गुटबाजी गैंगवाजी करते हैं जिसके कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCmho RewaCollector rewaCommissionerCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP health ministerMP helth departmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment