Satna news:सीएमएचओ की लगाम से बाहर हो गया सतना का जिला अस्पताल!
सतना। यूं तो रीवा संभाग के सतना जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई हैं।रोज ही जिले से स्वास्थ्य विभाग की अंधेरगर्दी की खबरें मिलती हैं ,लेकिन आश्चर्य तो तब होता है जब नाक के नीचे ही भ्रष्टाचार पनप रहा हो और जिले के विभागीय मुखिया मौन साधना में लीन हों। हाल ही मे शुक्रवार को जिला अस्पताल के सोनोग्राफी सेंटर से ड्यूटी डॉक्टर के नदारत रहने की खबर प्राप्त हुई है जहां सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक गर्भवती महिलाओं का सोनोग्राफी करने का समय निर्धारित होने के कारण संबंधित महिलाएं किन्तु ओपीडी में प्रातः 11:30 बजे तक ड्यूटी डॉक्टर के न आने की वजह से परेशान होकर ग्रामीण क्षेत्र से आई गर्भवती महिलाएं जा रही वापस हो गईं। गौरतलब है कि जिला अस्पताल परिसर में ही जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैठते हैं ।इसके बावजूद भी अंधेरगर्दी का आलम बना रहता है ।