Maihar news:झूठी जानकारी पर सवालों में घिरे जी के बैंगा, 2200 पेड़ लगाने का दावा गलत!
मैहर। सीएम हेल्पलाइन शिकायत क्रमांक 29091943 में मैहर के पिपरहट स्थित सिमको खदान में 2200 पेड़ लगे होने का दावा किया गया था, लेकिन सामने यह दावा झूठा साबित हो रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के कनिष्ठ वैज्ञानिक जी के बैंगा पर इस मामले में झूठी रिपोर्टिंग का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि जी के बैंगा ने बिना शिकायतकर्ता की मौजूदगी के ही मौके की जांच पूरी कर ली और गलत जानकारी देकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत का निपटारा कर दिया।शिकायतकर्ता के अनुसार, खदान क्षेत्र में जी के बैंगा ने पेड़ों की संख्या 2200 बताई थी, लेकिन मौके पर शिकायतकर्ता की मौजूदगी में पेड़ों की गिनती नहीं कराई गई। शिकायतकर्ता ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि प्रशासन के इस रवैये से जिला कलेक्टर और प्रदेश सरकार को भी गुमराह किया जा रहा है।सूत्रों का कहना है कि खदान संचालन के पक्ष में प्रदूषण विभाग का ढुलमुल रवैया जारी है, जिसमें अधिकारी खदान संचालकों से करीबी संबंध बनाए रखने की बात भी सामने आई है। आरोप है कि जी के बैंगा के पदभार संभालने के बाद से ही प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी हुई है, जिस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
शिकायतकर्ता ने मांग की है कि मौके पर जाकर पेड़ों की सही गिनती कराई जाए और सही रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को दी जाए ताकि प्रदूषण नियंत्रण में पारदर्शिता बनी रहे।