- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, राजस्व और पुलिस की लापरवाही से गांव में बढ़ रहे हैं जमीनी विवाद।

- Advertisement -

Rewa news, राजस्व और पुलिस की लापरवाही से गांव में बढ़ रहे हैं जमीनी विवाद।

 

यज्ञ प्रताप सिंह, क्राइम संवाददाता
रीवा, मनगवा तहसील क्षेत्र में राजस्व विभाग और पुलिस की निष्क्रियता के कारण गांवों में जमीनी विवाद खून खराबा तक पहुंच रहे हैं ताजा मामला मनगवां तहसील क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ कोठार के निवासी विमलेश कुमार मिश्रा ने अपने ही परिवार नरेंद्र मिश्रा पर आरोप लगाया है कि वे उनके हिस्से की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण करा रहे हैं। विमलेश ने कई बार इस संबंध में तहसील और पुलिस थाने में शिकायतें दर्ज करवाईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस सहायता नंबर 100 पर शिकायत के बावजूद मामले पर प्रशासन का ध्यान नहीं गया।

पीड़ित विमलेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर तक अपनी शिकायत पहुंचाई, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं मिल सका। विमलेश का कहना है कि अगर समय पर कार्रवाई होती तो गांव में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न नहीं होती, इससे पहले मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी, द्वारा स्थगन आदेश तामील किया गया था। इसके बावजूद आरोपी पक्ष ने निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया, जिससे गांव में तनाव बढ़ रहा है।

- Advertisement -

विमलेश का कहना है कि वे मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं और अपनी जान को खतरा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि विरोधी पक्ष आक्रामक व्यवहार दिखा रहे हैं और मारपीट पर उतारू हैं। परिवार और संपत्ति की सुरक्षा के लिए वे लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली है।

ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व और पुलिस विभाग के बीच समन्वय की कमी के चलते ऐसे विवाद बढ़ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यदि प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मिलकर त्वरित कार्रवाई करें तो इन संवेदनशील मामलों को समय पर सुलझाया जा सकता है, जिससे गांव में शांति बनी रहे।

विवाद की बढ़ती गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि वे ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई करें ताकि आदेशों की अवहेलना करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment