Maihar news:अवैध खदान ने ली एक और नाबालिग की जान।
अंधाधुंध स्वीकृत किए जा रहे खनिज पट्टों से जन जीवन को खतरा
मैहर ।प्राप्त खबर के अनुसार रामनगर परिक्षेत्र के हरदुआ स्थित खदान बनाम तालाब खाई में वार्ड नम्बर तीन निवासी विश्वकर्मा परिवार के नाबालिग बच्चे की जल समाधि से क्षेत्र के नागरिकों में शोक की लहर है ।वही क्षेत्र सहित जिले ,सम्भाग में कृषि व आवासीय,व जंगली जमीन के अलावा सिर्फ खदानें व खाईयो को खोदकर जनता का भविष्य चौपट करने का समाचार सुर्खियों में बना ही रहता है जिसके चलते निजी,सरकारी, जंगल की जमीनों को औने-पौने दामों में खरीद/बेचकर लीज या पट्टे देकर खनिज विभाग की कृपा दृष्टि से मनमानी पूर्वक खनिज संसाधनों का दोहन किया जाता है । इन्ही खाइयों और खदानों के बीच खतरों से खेलता हुआ ग्रामीण व नगरीय जीवन को नजर अंदाज कर आत्मनिर्भर व स्वस्थ्य भारत की नींव खोदी जा रही है।रामनगर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे मामले लगातार आते ही रहते है,लेकिन खदानों व खाईयो की संख्या लगातार बढ़ते क्रम में इजाफा आम है।विकास की दुहाई के बीच जंहा तथाकथित जन प्रतिनिधियों या चन्गुओ-मन्गुओ के क्रेशर,सीमेंट कारखाने,या खनिज दोहन की दुकानें चल रही है जो आम जनता को सरे आम मुफ्त में मौत बाँटकर कुछ तथाकथित सरकारी सहायता देकर घड़ियाली आंसू बहाते देखे जा सकते है ।कुल मिलाकर खाईयो में भविष्य देखकर नई खदानों में काम चालू होने के टेंडर,निविदाएं व बोलिया सरकारी गजटो, या समाचार पत्रों में देखी जा सकती है,लीज या पट्टे लेकर,खन खोद कर विकास की इबारत लिखी जा रही है भले ही उस विकास के चक्कर मे कितने लोग जिंदा दफन हो जाये किसे प्रभाव पड़ता है।