Rewa news:कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई एकता की शपथ!
रीवा। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। रीवा जिले में 30 और 31 अक्टूबर को शासकीय अवकाश होने के कारण 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समारोह में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर बलिदानियों ने अपने प्राण न्यौछावर किए। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण का कठिन कार्य करके देश को एकता के सूत्र में पिरोया। हम सब भी देश की एकता, अखण्डता और विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहें। सबके सहयोग से ही आमजन का कल्याण होगा तथा देश का विकास होगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले तथा कलेक्ट्रेट में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।