Mauganj news, अन्न दूत योजना में फिर गड़बड़ी ओवरलोड करते पकड़े गए अन्न दूत।
विराट वसुंधरा/ सुखवंत मिश्रा
मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना वर्ष 2023 में चालू किया गया था, यह योजना बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई गई थी, इसका अनुबंध 7 वर्ष के कार्यकाल का किया गया है, इसके अंतर्गत परिवहन कर्ता द्वारा खाद्यान्न वितरण के लिए गेहूं, चावल, शक्कर, नमक, मोटा, अनाज अन्य सामग्री चिन्हित, गोदाम से उठाकर उचित मूल्य की दुकानों तक परिवहन किया जाता है और वितरण किया जाना चाहिए, इस योजना के तहत मऊगंज जिले में 9 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें 24,26,27,30,29,28,के परिवहन कर्ता स्वयं अपनी अनुबंधित गाड़ी से परिवहन करते हैं।
जबकि सेक्टर क्रमांक 23 अब्दुल कायूम, सेक्टर क्रमांक 22 कमलेश्वर पटेल, सेक्टर क्रमांक 25 अजमल मोहम्मद, इन तीन परिवहन कर्ताओं द्वारा स्वयं खाद्यान्न नहीं उठाया जाता है, जबकि ठेकेदार व राइस मिलर तुलसीदास गुप्ता द्वारा पूर्णता खाद्यान्न उठान किया गया है, आरोप है कि तुलसीदास गुप्ता द्वारा बिल वाउचर व परिवहन बिल में फर्जी हस्ताक्षर से उठाव किया गया है जो कि नियम के विरुद्ध है इसके अलावा ओवरलोडिंग भी किया जाता है, इनके द्वारा मंत्रालय और कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा आदेश के अनुसार गाड़ी अंडर लोड होकर खाद्यान्न लेकर जाएगी लेकिन अन्न दूत योजना में शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए अपनी मनमर्जी का काम किया जा रहा हैं,
इनके द्वारा बड़ी चालाकी के साथ पहले 75 क्विंटल लोड करके कांटा कर लिया जाता है, इसके बाद फिर से 75 क्विंटल लोड कर दिया जाता है और जब कोई पूछता है तो कांटा की हुई 75 क्विंटल की पर्ची दिखा देते हैं बीते दिन जब पत्रकारों ने ग्राउंड जीरो में जाकर देखा तो जगदीश वेयरहाउस नईगढी रामपुर में अन्न दूतों द्वारा 75 कुंटल वजन कांटा कर फिर से 75 कुंटल लोड कर रहे थे, इस बारे में उनसे पूछा गया कि यह किसके आदेश से ओवरलोडिंग कर रहे हैं तब उन्होंने बताया कि गलती हो गई अब दोबारा नहीं होगी।